श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे मानते हैं कि एक खिलाड़ी के लिए कौशल सबसे अहम होता है, लेकिन साथ ही यह भी महसूस करते हैं कि जरूरी फिटनेस मानक हासिल किए बिना आधुनिक युग क्रिकेट में बने रहना संभव नहीं है. फिटनेस मुद्दों के कारण ही राष्ट्रीय टीम से बाहर किए गए राजपक्षे अब भारत के सबसे फिट क्रिकेटर विराट कोहली से इस संबंध में बातचीत करना चाहते हैं. 


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा होने से श्रीलंका के इस 30 साल के खिलाड़ी को पूर्व भारतीय कप्तान से मिलने का मौका मिल सकता है और वह उम्मीद करते हैं कि इससे उन्हें फायदा मिलेगा. राजपक्षे ने जनवरी 2022 में अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा कर दी और फिर अधिकारियों के जोर देने पर एक हफ्ते बाद इसे वापस ले लिया. हालांकि वह इसी फिटनेस मुद्दे के कारण पिछले महीने भारत आने का मौका भी चूक गये.


राजपक्षे को भरोसा है कि पंजाब किंग्स के साथ दो महीने बिताने से उनके खेल को बहुत फायदा मिलेगा और वह अपने फिटनेस को अगले स्तर तक ले जायेंगे. राजपक्षे ने कहा, ‘‘आईपीएल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है और आपको अपनी टीम के प्रत्येक साथी से खेल के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है इसलिये मैं शिखर धवन से कुछ चीजें सीख रहा हूं. मयंक अग्रवाल के साथ मेरा अच्छा तालमेल है क्योंकि हम साथ में ही अंडर-19 खेले थे.’’


उन्होंने कहा, ‘‘टीम के बाहर विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे मैं बात कर सकता हूं और फिटनेस के बारे में कुछ सलाह ले सकता हूं. जब फिटनेस की बात आती है तो वह बहुत ही अलग स्तर पर हैं.’’


राजपक्षे ने कहा, ‘‘मेरे लिये, वह निश्चित रूप से क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. जब फिटनेस और कौशल की बात आती है तो उनका कोई मुकाबला नहीं. वह इतना शानदार खेलते हैं और आप उनसे बात करके ही काफी कुछ सीख सकते हो.’’


यह भी पढ़ें : ICC Rankings: टेस्ट रैंकिंग में कोहली, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा को लगा झटका, ऑलराउंडरों में नंबर 2 पर पहुंचे अश्विन


IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद हैदराबाद को झटका, कप्तान विलियमसन पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना