IPL 2022 Playoffs Punjab Kings Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा. अगर आरसीबी यह मैच जीतती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा. जबकि हारने पर दिक्कत बढ़ जाएगी. वहीं पंजाब की बात करें तो वह पॉइंट टेबल में फिलहाल 8वें स्थान पर है. हालांकि इसके बावजूद उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है. लेकिन इसके उसे आरसीबी  को हराना होगा. 


अगर इस सीजन के प्लेऑफ की बात करें तो इसमें गुजरात टाइटंस क्वालिफाई कर चुकी है. उसके पास 18 पॉइंट्स हैं. वहीं पंजाब की बात करें तो उसके पास महज 10 पॉइंट्स हैं. पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. लेकिन इसके लिए इन दोनों ही टीमों को अपने बचे हुए 3-3 मैच अच्छे रन रेट के साथ जीतने होंगे. हैदराबाद के पास भी पंजाब की तरह 10 पॉइंट्स हैं. लेकिन उसका नेट रन रेट पंजाब से बेहतर है. 


पंजाब और हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी है कि इन दोनों टीमों की जीत के साथ-साथ बैंगलोर, राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने बचे हुए मैचों में हारे. इन टीमों का नेट रन रेट भी पंजाब और हैदराबाद से खराब होना जरूरी है. लिहाजा पंजाब और हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है. अगर ये टीमें अपने बचे हुए मैच अच्छे रन रेट से जीत भी जाती हैं तो फिर बाकी चीजें किस्मत पर निर्भर करेंगी.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अद्भुत रिकॉर्ड, इस मामले में गंभीर-गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे


IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए RCB को आज दर्ज करनी होगी जीत, हारे तो टॉप 4 में पहुंचना होगा मुश्किल