एक्सप्लोरर
IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े
IPL के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च को RCB के खिलाफ मैच से करेगी.
![IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े IPL 2022 Punjab Kings team records in IPL Most runs Most wickets for PBKS IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/27/2a551f5adec410c719c40c15eeeb556e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब किंग्स (फाइल फोटो)
पंजाब किंग्स (PBKS) आज तक एक भी बार IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. हालांकि इस टीम में हमेशा एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद रहे हैं. इस टीम कि स्क्वाड में वीरेन्द्र सहवाग, एडम गिलक्रिस्ट जैसे तुफानी बल्लेबाज और मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल जैसे दमदार गेंदबाज शामिल रहे हैं. बहरहाल, यह टीम अपने नए कप्तान मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में एक बार फिर विस्फोटक बल्लेबाजों की टीम के साथ मैदान में हैं. आज होने वाले मुकाबले से पहले जानिए पंजाब किंग्स के लिए अब तक किन-किन खिलाड़ियों ने बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं.
- PBKS के लिए सबसे ज्यादा रन: यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है. उन्होंने PBKS के लिए 2,548 रन बनाए हैं.
- PBKS के लिए सर्वोच्च स्कोर: IPL 2020 में केएल राहुल ने RCB के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी. यह पंजाब किंग्स के लिए अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.
- PBKS के लिए सबसे बेस्ट बैटिंग एवरेज: इसमें भी केएल राहुल टॉप पर हैं. इन्होंने PBKS के लिए 56.62 की औसत से रन बनाए हैं.
- PBKS के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट: यह रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम है. इन्होंने 157.69 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
- PBKS के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी: केएल राहुल ने PBKS के लिए 25 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं.
- PBKS के लिए सबसे ज्यादा विकेट: इस मामले में पीयूष चावला टॉप पर हैं. इन्होंने इस टीम के लिए 84 विकेट चटकाए हैं.
- PBKS के लिए बेस्ट बॉलिंग एवरेज: यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है. दरअसल गिलक्रिस्ट ने पंजाब किंग्स की ओर से एक बार महज एक गेंद डाली थी और उसमें उन्हें विकेट भी मिला था. ऐसे में वह 0 बॉलिंग एवरेज के साथ पंजाब के लिए सबसे बेहतर बॉलिंग एवरेज वाले खिलाड़ी हैं.
- PBKS के लिए बेस्ट इकनॉमी रेट: इस मामले में भी एडम गिलक्रिस्ट टॉप पर हैं. इनका इकनॉमी रेट जीरो है.
- PBKS के लिए सबसे बेस्ट विकेटकीपर: इस स्थान पर रिद्धिमान साहा का कब्जा है. इन्होंने विकेट के पीछे कुल 54 शिकार किए हैं. इनमें 39 कैच और 15 स्टंपिंग है
- PBKS के लिए सबसे ज्यादा मैच: यह रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम दर्ज है. इस खिलाड़ी ने PBKS के लिए कुल 87 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम, ये हैं टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)