इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु से होगी. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें 13 में RCB को जीत मिली है, जबकि 15 मुकाबले पंजाब ने जीते हैं. यानी मुकाबला लगभग टक्कर का है.


इस बार दोनों ही टीमें नए कप्तानों के साथ आपस में टकराएगी. पंजाब की कमान जहां मयंक अग्रवाल के हाथ में होगी, वहीं RCB को फाफ डु प्लेसिस लीड करेंगे. दोनों ही टीमें आज तक IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं. ऐसे में इस बार नए कलेवर के साथ ये टीमें अपना पहला खिताब जीतने के प्रयास की शुरुआत बेहतर अंदाज में करना चाहेंगी.


पंजाब में हैं एक से बढ़कर एक धुरंधर
इस IPL में पंजाब की टीम सबसे मजबूत नजर आती है. फ्रेंचाइजी ने महज दो खिलाड़ियों को रिटेन कर नीलामी के लिए काफी रुपये बचाए थे. उन्होंने अपनी भारी-भरकम पर्स का सही उपयोग कर एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी जमा किए हैं. ओपनिंग में जहां मयंक अग्रवाल और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज हैं तो मध्यक्रम को लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी मजबूती देते हैं. आखिरी में इनके पास शाहरुख खान और ओडिन स्मिथ जैसे दमदार फिनिशर भी हैं, जो धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकते हैं.


पंजाब के लिए पहले मैच में कगिसो रबाडा और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे. खासकर रबाडा की कमी पंजाब को खल सकती है. रबाडा के बिना पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा फीका नजर आ सकता है. पंजाब को इस मैच में हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर जैसे गेंदबाजों से काम चलाना पड़ेगा.


पंजाब की संभावित प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, ओडेन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर और संदीप शर्मा.


RCB की गेंदबाजी मजबूत, बल्लेबाजी में गहराई की कमी
RCB का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. टीम में हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और डेविड विली जैसे तेज गेंदबाज हैं. टीम के पास वानिंदु हसरंगा के रूप में अच्छा स्पिनर भी है. लेकिन बल्लेबाजी में इस टीम के पास गहराई की कमी है. टीम में विराट और डुप्लेसिस ही बड़े नाम हैं. बाकी दिनेश कार्तिक भी हैं जो कुछ हद तक बेहतर फिनिशर हो सकते हैं. इनके अलावा RCB अनुज रावत, शेरदन रदरफोर्ड और महिपाल लोमरोर जैसे खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है. बता दें कि इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल और जोस हेजलवुड टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे 


आरसीबी की संभावित प्लेइंग-11: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली और मोहम्मद सिराज.


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम, ये हैं टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड


IPL 2022: 'विवाद' नहीं 'प्रैंक' था राजस्थान रॉयल्स में कल हुआ पूरा घटनाक्रम, इस फेक ऑडिशन वीडियो के साथ खुला राज