IPL 2022 Purple Cap: IPL के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल विकेट लेने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं. पर्पल कैप इन्हीं के सिर सजी हुई है. हालांकि रविवार को हुए RCB बनाम SRH मुकाबले के बाद श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा पर्पल कैप के लिए चहल के काफी करीब आ गए हैं. RCB के वानिंदु ने बीती रात हुए मुकाबले में सनराइजर्स के खिलाफ 5 विकेट झटके. इसी के साथ वह इस सीजन में 21 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने इस रेस में कुलदीप यादव, कगिसो रबाडा और टी नटराजन को पछाड़ दिया है. हालांकि वह राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल को पछाड़ नहीं पाए हैं.

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में अब तक 11 मैचों में  44 ओवर फेंके हैं. इनमें उन्होंने 7.25 की औसत से प्रति ओवर रन दिए हैं और 14.50 के बॉलिंग एवरेज के साथ 22 विकेट चटकाए हैं. यानी औसतन हर 14 रन खर्च करने के बाद युजवेंद्र को एक विकेट जरूर हासिल हुआ है.

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 11 22 14.50 7.25
2 वानिंदु हसरंगा 12 21 15.33 7.85
3 कगिसो रबाडा 10 18 17.94 8.72
4 कुलदीप यादव 11 18 19.55 8.87
5 टी नटराजन 9 17 17.82 8.65

यह भी पढ़ें-

IPL 2022: उमरान मलिक की स्पीड के फैन हो गए पीटरसन, बोले- भारतीय चयनकर्ता होता तो टेस्ट टीम में शामिल कर लेता

Watch: चहल ने अपने आइकॉनिक पोज को बना दिया डांस स्टेप, देखें 'बल्ले नी बल्ले' पर स्पिनर की बटलर के साथ मजेदार जुगलबंदी