IPL 2022 Orange and Purple Cap: IPL के इस सीजन में ऑरेंज और पर्पल कैप पर राजस्थान के खिलाड़ियों का कब्जा बरकरार है. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर IPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. इस सीजन के दूसरे हफ्ते से ही ऑरेंज कैप इन्हीं के पास है. वह इस सीजन में तीन शतक भी लगा चुके हैं. उधर, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल विकेट लेने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं. पर्पल कैप इन्हीं के सिर सजी हुई है.

ऑरेंज कैप 2022
जोस बटलर इस सीजन में गजब की लय में नजर आ रहे हैं. 10 मैचों में वह 65.33 की औसत और 150.76 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 588 रन बना चुके हैं. उनके इर्द-गिर्द भी कोई अन्य बल्लेबाज नहीं है. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है. वह दो शतकों के साथ 451 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दावेदारी में दूसरे स्थान पर हैं. पंजाब किंग्स के शिखर धवन भी लगातार रन बनाते हुए ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो हैं. वह अब तक 369 रन बना चुके हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 10 588 65.33 150.76
2 केएल राहुल 10 451 56.38 145.01
3 शिखर धवन 10 369 46.13 124.66
4 डेविड वॉर्नर 8 356 59.33 156.82
5 हार्दिक पांड्या 11 333 41.63 134.27


पर्पल कैप 2022: राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में अब तक 40 ओवर फेंके हैं. इनमें उन्होंने 7.27 की औसत से प्रति ओवर रन दिए हैं और 15.31 के बॉलिंग एवरेज के साथ 19 विकेट चटकाए हैं. यानी औसतन हर 15 रन खर्च करने के बाद युजवेंद्र को एक विकेट जरूर हासिल हुआ है. पर्पल कैप के लिए युजवेंद्र को अब दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव, पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा और सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन से कड़ी चुनौती मिल रही है. कुलदीप 18 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं, वहीं रबाडा और नटराजन अब तक 17-17 विकेट ले चुके हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा भी पर्पल कैप की इस दौड़ में शामिल हैं. वह 16 विकेट ले चुके हैं.

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 10 19 15.31 7.27
2 कुलदीप यादव 10 18 17.16 8.42
3 कगिसो रबाडा 9 17 8.27 16.05
4 टी नटराजन 9 17 17.82 8.65
5 वानिंदु हसरंगा 11 16 19.00 8.21

यह भी पढ़ें-

Deaflympics 2022: मूक बधिर ओलिंपिक में धनुष श्रीकांत ने गोल्ड पर साधा निशाना, शौर्य सैनी ने जीता ब्रॉन्ज

IPL 2022: क्या प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई CSK? जानिए पूरा समीकरण