IPL 2022 Orange and Purple Cap: राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. इसके बावजूद वह IPL 2022 में रन बनाने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं. ऑरेंज कैप इन्हीं के सिर सजी हुई है. पर्पल कैप भी इसी टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास है. चहल 24 विकेट के साथ इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं.

केएल राहुल और डी कॉक से मिल रही बटलर को टक्कर
बटलर इस सीजन में अब तक 13 मैचों में 52.25 की बल्लेबाजी औसत और 148.82 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 627 रन बना चुके हैं. रन बनाने के मामले में वह अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक  का नंबर आता है. ये दोनों ही खिलाड़ी 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 13 627 52.25 148.82
2 केएल राहुल 14 537 48.82 135.26
3 क्विंटन डी कॉक 14 502 38.62 149.40
4 डेविड वॉर्नर 10 427 61.00 152.50
5 शिखर धवन 13 421 38.27 122.74

पर्पल कैप के लिए इन गेंदबाजों में है टक्कर
पर्पल कैप जीतने की रेस बेहद रोचक हो गई. पांच गेंदबाज हैं जो 20 से ज्यादा विकेट लेकर इस दौड़ में शामिल हैं. चहल सबसे आगे हैं. RCB के वानिंदु हसरंगा उनसे महज एक विकेट पीछे चल रहे हैं. रबाडा, उमरान मलिक और कुलदीप यादव भी चहल से ज्यादा पीछे नहीं है.

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 13 24 16.83 7.76
2 वानिंदु हसरंगा 13 23 14.65 7.48
3 कगिसो रबाडा 12 22 16.72 8.36
4 उमरान मलिक 13 21 20.00 8.93
5 कुलदीप यादव 13 20 19.30 8.45

यह भी पढ़ें-

Watch: बोल्ट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा हुए प्रैंक का शिकार, साथी खिलाड़ियों ने ऐसे लिए मजे

MI vs DC: जानिए क्यों RCB के फैंस कर रहे मुंबई के जीतने की दुआ, पंत की सेना होगी सामने