IPL 2022 Purple Cap: राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है. बीती रात लखनऊ के खिलाफ मैच में दीपक हुडा को पवेलियन भेजती ही वह फिर से IPL के इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. वह अब तक 13 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं. इस मैच से पहले पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा के पास थी. वह 13 मैचों में 22 विकेट चटका चुके हैं.

पर्पल कैप की इस रेस में इन दो दिग्गज स्पिनरों को पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अच्छी टक्कर दे रहे हैं. वह महज 11 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं. गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी भी अब इस रेस में शामिल हो गए हैं. रविवार को चेन्नई के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर उन्होंने इस सीजन में अपने विकटों की कुल संख्या 18 कर ली है.

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 13 24 16.83 7.76
2 वानिंदु हसरंगा 13 23 14.65 7.48
3 कगिसो रबाडा 11 21 16.38 8.39
4 मोहम्मद शमी 13 18 21.61 7.62
5 हर्षल पटेल 12 18 19.44 7.72

यह भी पढ़ें-

IPL 2022: KKR से हार के बाद SRH का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए क्या कहते हैं समीकरण

Andrew Symonds: IPL ने एंड्र्यू साइमंड्स और क्लार्क की दोस्ती में ला दी थी खटास, ऐसा है पूरा किस्सा

IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया! सितंबर में हो सकती है टी-20 सीरीज