IPL 2022 Qualifier 2: '157 अच्छा टोटल नहीं था', सचिन तेंदुलकर ने राजस्थान के गेंदबाजों की तारीफ में पढ़े कसीदे
Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals: राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कष्णा ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने कोहली और दिनेश कार्तिक को पवेलियन भेजा.
RCB vs RR: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ आईपीएल 2022 क्वालीफायर 2 में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और ओबेद मैकॉय (Obed McCoy) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कृष्णा और मैककॉय ने कभी भी आरसीबी के बल्लेबाजों पर दबाव कम नहीं होने दिया. यही कारण है कि आरसीबी 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी.
दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार
राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कष्णा ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने आरसीबी के इन फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली और दिनेश कार्तिक को पवेलियन भेजा. इसके अलावा कृष्णा ने वनेंदु हसरंगा को भी आउट किया. वहीं मैकॉय ने भी 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. मैकॉय ने आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस, महिपाल लोमरोर और हर्षल पटेल को पवेलियन भेजा.
157 का स्कोर बिल्कुल भी अच्छा स्कोर नहीं था
तेज गेंदबाजों की इस जोड़ी की तारीफ करते हुए तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “प्रसिद्ध के साथ ही मैकॉय प्रमुख गेंदबाज थे. दोनों ने बैंगलोर को दबाव में रखा. प्रसिद्ध ने कार्तिक को आउट किया, जो एक अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ लोअर ऑर्डर में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और इसके बाद हसरंगा को शानदार डिलीवरी पर पवेलियन भेजा. इस पिच पर 157 का स्कोर बिल्कुल भी अच्छा स्कोर नहीं था."
बटलर ने खेली शानदार पारी
राजस्थान ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 60 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत राजस्थान ने 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने जिस गेंद पर विराट कोहली विकेट लिया, सचिन ने उसे एक शानदार डिलीवरी बताया. उन्होंने कहा, तेज गेंदबाज ने आरसीबी के सलामी बल्लेबाज को अस्थिर करने के लिए गेंद को दोनों तरह से घुमाया.
शानदार डिलीवरी पर मिला विकेट
उन्होंने कहा, 'जब गेंद एक ही तरफ बढ़ रही हो तो गेंद छोड़ना आसान होता है. हालांकि, उनमें से एक गेंद वापस आई और विराट की जांघ पर जा लगी. बल्लेबाज तब सोचते हैं, 'मैं गेंद नहीं छोड़ सकता'. प्रसिद्ध की फॉलो-अप डिलीवरी (विकेट बॉल) बहुत अच्छी थी. विराट को पटकी हुई गेंद की गई और यह गेंद विकेट से दूर चली गई. वह शानदार डिलीवरी थी."
ये भी पढ़ें...
अंडर 16 फाइनल खेल रहे थे सैमसन जब 2008 में राजस्थान बनी थी चैंपियन, खुद सुनाया पूरा किस्सा