RR vs RCB in IPL Qualifier 2: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7.30 बजे IPL 2022 का दूसरा क्वालीफायर (Qualifier-2) मुकाबला शुरू होगा. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की चुनौती होगी. राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन में अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है. टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस सीजन में लय में रहे हैं. पहले क्वालीफायर मैच में भी यह टीम जीत के नजदीक थी लेकिन आखिरी ओवर में बाजी पलट गई. उधर RCB थोड़ी लड़खड़ाहट के साथ यहां तक पहुंची है. RCB के लिए वक्त-वक्त पर कोई न कोई खिलाड़ी ने लाजवाब पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है.


राजस्थान के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा संतुलन
राजस्थान की टीम बेहद संतुलित है. टीम में अच्छे बल्लेबाज भी हैं और गेंदबाजों में भी तेज और स्पिन के लिए अच्छे विकल्प हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि सभी खिलाड़ी लय में भी हैं. हर मैच में राजस्थान के टॉप-6 बल्लेबाजों में से 2 या 3 खिलाड़ी दमदार पारियां खेल ही रहे हैं. ठीक इसी तरह गेंदबाजी में भी बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा में से कोई एक तेज गेंदबाज अपना जलवा बिखेर ही देता है, वहीं स्पिनर्स में चहल और अश्विन की जोड़ी ने कई मैच में टीम की जीत में खास भूमिका निभाई है. राजस्थान को पहले क्वालीफायर मुकाबले में जरूर हार मिली थी लेकिन बटलर और सैमसन की शानदार पारियां समेत कई चीजें राजस्थान के लिए पॉजिटिव रहीं थीं.


RCB: हर्षल, वानिंदु और कार्तिक लाजवाब, बाकी खिलाड़ियों में निरंतरता की कमी
RCB के लिए इस सीजन में कुछ खिलाड़ी हर मुकाबले में लाजवाब रहे हैं. ये खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक हैं. वानिंदु ने हर मैच में RCB के लिए महत्वपूर्ण समय में विकेट झटके हैं वहीं हर्षल पटेल ने हर बार डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी की है. इधर, दिनेश कार्तिक ने बतौर फिनिशर कमाल का काम किया है. लेकिन बाकी RCB के खिलाड़ियों में निरंतरता की कमी रही है. डु प्लेसिस, कोहली, महिपाल आदि बल्लेबाज किसी मैच में चले हैं तो किसी में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. तेज गेंदबाज सिराज और हेजलवुड के साथ भी ऐसा ही है. हालांकि युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार और शाहबाज अहमद का प्रदर्शन प्रभावी रहा है.


RCB vs RR: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक IPL में 26 मुकाबले हुए हैं. इनमें RCB के हिस्से 13 जीत आईं हैं. वहीं, राजस्थान ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले पांच में से चार मुकाबले भी RCB के पक्ष में गए हैं. हालांकि पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने जीता था. इस मुकाबले में राजस्थान ने RCB को 29 रन से शिकस्त दी थी. इन दोनों टीमों के बीच आज जहां मुकाबला होने वाला है, उस स्टेडियम की बात करें तो अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पिछले 6 मैचों में 4 मुकाबले बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में गए हैं.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैकॉय, युजवेंद्र चहल.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वानिंद हसरंगा, हर्षल पटेल, जोस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा


IPL Records: शर्मनाक रिकॉर्ड हासिल करने की कगार पर RCB के दो गेंदबाज, इस दिग्गज के नाम है अनचाही उपलब्धि