IPL 2022 Qualifier 2: बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले शानदार फॉर्म में दिखे संजू सैमसन, नेट्स में लगाए लंबे-लंबे छक्के
RCB के खिलाफ संजू किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते है. इसी वजह से क्वालीफायर 2 मैच से उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया.
![IPL 2022 Qualifier 2: बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले शानदार फॉर्म में दिखे संजू सैमसन, नेट्स में लगाए लंबे-लंबे छक्के IPL 2022 Qualifier 2: Sanju Samson was in great form before the match against Bangalore, hit big sixes in the nets IPL 2022 Qualifier 2: बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले शानदार फॉर्म में दिखे संजू सैमसन, नेट्स में लगाए लंबे-लंबे छक्के](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/df075a73e3b5ad8b838beba5e6c47c32_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022 Qualifier 2: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है. जिसके बाद संजू सैमसन किसी भी मौके पर चयनकर्ताओं को जवाब देने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. गुजरात के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद वो बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में भी वो अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर के चयनकर्ताओं को जवाब देने चाहेंगे.
अभ्यास सत्र में लगाए बड़े-बड़े शॉट्स
RCB के खिलाफ संजू किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते है. इसी वजह से क्वालीफायर 2 मैच से उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया. इस दौरान वो बड़े छक्के लगा रहे थे. गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद संजू सैमसन बैंगलोर के खिलाफ एक बड़ी खेलना चाहेंगे. गुजरात के खिलाफ मैच में उन्हें एक शुरुआत मिली थी, लेकिन वो इस शुरुआत को बड़े स्कोर को नहीं बदल पाए थे. ऐसे में वो बैंगलोर के खिलाफ मैच में का केवल बड़ी पारी खेल कर राजस्थान को फाइनल में पहुंचना चाहेंगे बल्कि चयनकर्ताओं को भी एक जवाब देना चाहेंगे.
1.05 of Sanju at his best. 🔥#RoyalsFamily | #HallaBol | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/Pv43pDkXlY
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 26, 2022
अच्छा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन
इस सत्र में संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया है. संजू सैमसन ने इस सीजन में 15 मुकाबलों में 30.07 की औसत से 421 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाएं हैं. इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 150.36 का रहा है.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल का खिताब जीता था. इसके बाद वो कभी फाइनल में भी जगह नहीं बना पाए है. राजस्थान रॉयल्स ने ये खिताब शेन वार्न की कप्तानी में जीता था. महान शेन वार्न का इसी साल हार्ट अटैक से निधन हो गया है. ऐसे में राजस्थान की टीम इस बार आईपीएल का खिताब जीतकर अपने पूर्व कप्तान को एक शानदार श्रद्धांजलि देना चाहेगी.
यह भी पढ़ें..
GT vs RR: शॉट पड़ते ही सिर पीटने लग गए थे मैकॉय, बाउंड्री पर बटलर ने बदल दी पूरी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)