IPL 2022 Playoffs: IPL 2022 में अब तक 41 मैच खेले जा चुके हैं और लीग स्टेज के 29 मैच खेले जाने बाकी हैं. यानी अभी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चार टीमें तय होने में काफी मैच खेले जाने बाकी हैं. हालांकि अब तक मैचों के जो नतीजे आए हैं, उन्हें देखते हुए कुछ टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय नजर आ रहा है. वहीं कुछ टीमें साफ तौर पर बाहर होती हुई भी दिखाई दे रही हैं. IPL 2022 में आगे क्या समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं, उस पर एक विश्लेषण पढ़िए..

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ खेलना लगभग तय
गुजरात ने अपने 8 मैचों में महज एक मैच गंवाया है. वहीं राजस्थान ने इतने ही मैच खेलकर सिर्फ दो मुकाबलों में हार झेली है. गुजरात की टीम 7 मैच जीत चुकी है और राजस्थान के खाते में 6 जीत दर्ज हो चुकी है. ऐसे में इन दो टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग साफ नजर आ रहा है.

गुजरात को 6 मैच खेलने बाकी हैं. अगर इन 6 मैचों में से गुजरात एक भी मुकाबला जीत लेती है, तो प्लेऑफ के लिए उसकी दावेदारी पक्की हो जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि जितने मैच खेले जाने हैं, उनके समीकरणों को देखते हुए नजर आता है कि 14 में से 8 मैच जीतकर कोई भी टीम क्वालीफाई कर जाएगी. ठीक वैसा ही राजस्थान के लिए भी है. राजस्थान अगर अपने बाकी 6 में से 2 मैच जीत लेती है तो उसकी जगह भी प्लेऑफ में पक्की हो जानी है. इन दोनों टीमों के हालिया फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि ये टीमें जल्द ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेंगी

मुंबई, सीएसके और केकेआर के बाहर होने के चांस
मुंबई अब तक अपने आठों मैच हार चुकी है. वह अगर अपने बाकी 6 मैच जीत भी लेती हो तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आता है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी अब तक 6-6 मैच गंवा चुकी है. ऐसे में इन्हें अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो अपने बाकी बचे सारे मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. हालांकि इन दोनों टीमों के पिछले मैच देखते हुए यह मुमकिन नजर नहीं आ रहा है.

इन पांच टीमों में होगी प्लेऑफ की जंग
सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें अब तक 5-5 मैच जीत चुकी हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स को 4-4 मैच में जीत मिली हैं. इन पांच टीमों के बीच प्लेऑफ की असल जंग देखने को मिल सकती है. इन सभी टीमों के पास मौका है कि वह 14 में से 8 या 9 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए अपना-अपना दांवा ठोंक सकती हैं.

IPL 2022 पॉइंट्स टेबल:

क्रमांक टीम मैच खेले जीते हारे नेट रन रेट पॉइंट्स
1 GT 8 7 1 0.371 14
2 RR 8 6 2 0.561 12
3 SRH 8 5 3 0.600 10
4 LSG 8 5 3 0.334 10
5 RCB 9 5 4 -0.572 10
6 DC 8 4 4 0.695 8
7 PBKS 8 4 4 -0.419 8
8 KKR 9 3 6 -0.006 6
9 CSK 8 2 6 -0.538 4
10 MI 8 0 8 -1.000 0

यह भी पढ़ें..

Punjab Kings: शिखर धवन ने शराब को लेकर बनाया एक मजेदार वीडियो, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

GT vs SRH: उमरान मलिक की आग उगलती गेंदों पर कैसे बोल्ड हो गए गुजरात टाइटंस के चार बल्लेबाज? देखें वीडियो