राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आईपीएल 2022 का 9वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. वहीं, राजस्थान के युवा कप्तान संजू सैमसन के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. 


मैदान में उतरते ही संजू ने बनाया ये रिकॉर्ड 


मुंबई के खिलाफ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपना 200वां टी20 मैच खेल रहे हैं. उनसे पहले ये कारनामा महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी कर चुके हैं. 


कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड 


मुंबई के खिलाफ मैच से पहले संजू ने 199 मैच की 192 पारियों में 28.59 की औसत से 4889 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक हुए 31 अर्धशतक भी निकले हैं.  इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 13 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जबकि 123 उन्होंने आईपीएल के मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने 63 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. 


राजस्थान ने टीम में किया बदलाव 


इससे पहले राजस्थान की टीम ने अपने प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है. उन्होंने नाथन कुल्टर नाइल की जगह नवदीप सैनी को जगह दी है. नाथन कुल्टर नाइल हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हो गए थे. जबकि मुंबई ने अपने प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं किया है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव टीम से जुड़ गए हैं, लेकिन फिटनेस को देखते हुए उन्हें मुंबई के टीम मैनजेमेंट ने अभी आराम देने का फैसला किया है.  वहीं, खबर लिखे जाने तक राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं.  टीम के लिए जोस बटलर ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली है. 


यह भी पढ़ें- 


4,6,6,4,6...मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज़ को जोस बटलर ने धोया, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़