Sanju Samson talked about Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस सीजन में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से सबको प्रभावित किया है. संजू सैमसन ने राहुल द्रविड़ के अंडर ही आईपीएल में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्ही की कोचिंग में वो दिल्ली के लिए भी खेल चुके हैं. ऐसे में राहुल द्रविड़ को लेकर संजू सैमसन ने कई दिलचस्प खुलासे किये है.
उनकी हर बात को डायरी में कर लेता था नोट
राहुल द्रविड़ को लेकर बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि जब वो राजस्थान के कप्तान थे या वो दिल्ली के कप्तान थे. तब जब भी वो कुछ बात करते थे, तो मैं उनकी हर बात को बहुत ध्यान से सुनता था और उनसे अपनी डायरी में लिख लेता था.
पहले ट्रायल में किया था प्रभावित
अपने ट्रायल को लेकर बात करते हुए संजू ने कहा कि जब राहुल द्रविड़ ने उन्हें पहली बार बल्लेबाज़ी करते हुए देखा तो बहुत ज्यादा प्रभावित हुए थे. इस दौरान मैंने जो भी शॉट खेले थे, वो मेरे लिए सबसे ज्यादा ख़ास हैं.
आईपीएल में रहा है शानदार प्रदर्शन
इस आईपीएल में संजू का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने 10 मैचों में 33.11 के औसत से 298 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकास्ट्राइक रेट 150 से भी ज्यादा का रहा है. उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. उन्होंने 10 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है. वो इस समय पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL टीमों के कप्तानों में फाफ डु प्लेसिस की सैलरी सबसे कम, जानिए किसे मिलता है कितना पैसा