IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के लिए इस बैट्समैन ने जड़ा है सबसे तेज अर्धशतक, जानिए कौनसे नंबर पर हैं बटलर
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी रिकॉर्ड अपने नाम किया.
![IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के लिए इस बैट्समैन ने जड़ा है सबसे तेज अर्धशतक, जानिए कौनसे नंबर पर हैं बटलर ipl 2022 rajasthan royals fastest fifty Jos Buttler Sanju Samson GT vs RR IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के लिए इस बैट्समैन ने जड़ा है सबसे तेज अर्धशतक, जानिए कौनसे नंबर पर हैं बटलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/90c711d986caaf3c07cbafbe51ad60d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान रॉयल्स को हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 155 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने शानदार बैटिंग करते हुए 54 रन बनाए. उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्के लगाए. बटलर के नाम इस मैच में खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
दरअसल बटलर राजस्थान के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. इसके साथ-साथ अब टॉप 10 पारियों में पहले नंबर के साथ 10वें नंबर पर भी उनकी पारी है. बटलर ने गुजरात के खिलाफ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था. यह राजस्थान के लिए 10वां सबसे तेज अर्धशतक था. जबकि वे इससे पहले 18 गेंदों में अर्धशतक लगा चुके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर कप्तान संजू सैमसन हैं. संजू ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था.
राजस्थान के लिए यशस्वी जयसवाल भी 19 गेंदों में अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने भी चेन्नई के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. शेन वॉटसन 21 गेंदों में अर्धशतक लगा चुके हैं. यूसुफ पठान ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. वहीं दीपक हुड्डा ने 22 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी. अगर ओवर ऑल रिकॉर्ड की बात करें तो यह केएल राहुल के नाम दर्ज है. राहुल ने महज 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: शिखर धवन ने स्विमिंग पूल में डाइव लगाकर पकड़ा शानदार कैच, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
GT vs RR: राजस्थान की हार के बावजूद बटलर के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)