IPL 2022: इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स है खिताब की प्रबल दावेदार, जानिए क्या है इसकी ताकत और कमज़ोरी
आईपीएल 15 का आगाज हो चुका है. इस बार राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. टीम को शुरूआती तीन मैचों में से दो में जीत हासिल हुई है.
![IPL 2022: इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स है खिताब की प्रबल दावेदार, जानिए क्या है इसकी ताकत और कमज़ोरी IPL 2022 Rajasthan Royals is contender for title know its strength and weakness IPL 2022: इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स है खिताब की प्रबल दावेदार, जानिए क्या है इसकी ताकत और कमज़ोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/2a42770c458b1721b0bf79d445ad2360_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 15 का आगाज हो चुका है. इस बार राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. टीम को शुरूआती तीन मैचों में से दो में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा बंगलौर के खिलाफ मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में हार के बाद भी राजस्थान इस सत्र में आईपीएल जीतने की सबसे मजबूत दावेदार लग रही है. तो आइये जानते हैं, राजस्थान टीम की ताकत और उनकी कमजोरी के बारे में:
मजबूत बल्लेबाजी क्रम
राजस्थान के पास इस समय बेहद मजबूत बल्लेबाजी क्रम हैं. टीम के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल हैं. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी है. यशस्वी जायसवाल को छोड़ कर हर बल्लेबाज़ अपना योगदान दे रहा है. ऐसे में राजस्थान की बल्लेबाजी इस समय काफी मजबूत नजर आ रही है.
जोस बटलर सिर्फ तीन मैच में ही 200 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक भी है.
टीम की स्पिन विभाग
नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्पिन विभाग पर भी काफी ज्यादा जोर दिया था. इस समय टीम के पास चहल और आर.अश्विन जैसे स्पिनर्स है. इसके अलावा राजस्थान के पास बैकअप में केसी करियप्पा भी हैं, जो अपनी मिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं.
तीसरे तेज़ गेंदबाज़ की कमी
राजस्थान रॉयल्स ऐसे गेंदबाज़ की कमी से जूझ रही है, जो अंतिम ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी करा सके. टीम ने इससे पहले नाथन कुल्टर नाइल को मौका दिया था, लेकिन वो पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे. इसके अलावा नवदीप सैनी भी कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. वो लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में तीसरे गेंदबाज़ की कमी की वजह से राजस्थान को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि नाथन कुल्टर नाइल के चोटिल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स किसे उनकी जगह शामिल करती हैं क्योंकि एक अच्छा तेज़ गेंदबाज राजस्थान को इस सत्र का विजेता बना सकता है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)