Watch: राजस्थान रॉयल्स की फ्लाइट में आई गड़बड़ी, फ्रेंचाइजी ने 'लैंड करा दे' मीम के साथ शेयर किया वीडियो
IPL 2022 के प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता में होने हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की स्क्वाड मुंबई से कोलकाता की फ्लाइट में सवार थी.
Rajasthan Royals' Flight: IPL 2022 के प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं. पहला क्वालीफायर राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच है. इस मैच के लिए राजस्थान की स्क्वाड शनिवार को मुंबई से कोलकाता के लिए रवाना हुई. फ्लाइट के रवाना होने तक तो ठीक था लेकिन बाद में इस सफर में जो कुछ हुआ वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
दरअसल, पश्चिम बंगाल में शनिवार को जमकर तूफान आया था. खराब मौसम, तेज हवाएं और बिजली की गड़गड़ाहट के बीच फ्लाइट का सफर आसान नहीं था. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की फ्लाइट में भी दिक्कतें सामने आईं. फ्लाइट में जोरों के वाइब्रेशन आते रहे, धुआं भी उठा और बत्ती भी गुल हो गई. राजस्थान फ्रेंचाइजी ने इस डरावने सफर को बेहद ही मजाकिया अंदाज में शेयर किया है. उन्होंने फ्लाइट के वीडियो को 3 साल पहले वायरल हुए 'लैंड करा दे' वीडियो से जोड़कर शेयर किया है.
🛫 Based on a true experience! 😂#RoyalsFamily | #HallaBol pic.twitter.com/p5KSFH09CB
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 22, 2022
वीडियो में नजर आता है कि फ्लाइट में हुई हलचल पर किस तरह राजस्थान के खिलाड़ी हक्का-बक्का रह जाते हैं. कुछ खिलाड़ी इस दौरान हल्ला बोल के नारे लगाते भी दिखाई देते हैं. आखिरी में टीम मैनेजर रोमी भिंडर यह कहते हुए नजर आते हैं कि एयरलाइंस से आज भरोसा उठ गया. पहली बार इतनी खराब फ्लाइट रही.
यह भी पढ़ें..