IPL 2022: आईपीएल (IPL) का 15वां सीजन समाप्त हो चुका है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आईपीएल 2022 की विजेता रही. फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के 7 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की. राजस्थान ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) जोस बटलर (Jos Butler) की जर्सी पर ऑटोग्राफ दे रहे हैं.
बटलर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को रिटने किया था. वहीं फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में आर अश्विन को खरीदा था. बटलर का यह सीजन काफी शानदार रहा. उन्होंने 17 मुकाबलों में 57.53 की औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए. इस सीजन की ऑरेंज कैप बटलर ने अपने नाम की. वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. साल 2016 में विराट कोहली ने एक सीजन में 973 रन बनाए थे. वहीं अश्विन ने इस सीजन 12 विकेट अपने नाम किए और 191 रन भी जड़े.
2008 में जीता था खिताब
आईपीएल के 15वें सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स की ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया. फाइनल मुकाबले में उन्हें गुजरात टाइटंस के हाथों फाइनल मैच में हार का समाना करना पड़ा था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवरों में 130 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने 11 गेंद शेष रहते 133 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया था. इससे पहले राजस्थान ने आईपीएल 2008 में खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें...
केएल राहुल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- I love Travelling, सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे मजे