IPL का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR) ने ही जीता था. हालांकि उसके बाद से अब तक राजस्थान की टीम कुछ खास कामयाबी नहीं दिखा पाई है. इस बार कप्तान संजू सैमसन ने टीम को टाइटल दिलाने का दावा किया है. यह किस हद तक सही साबित होता है, वह तो आने वाले दिनो में पता चल ही जाएगा. बहरहाल, हम यहां आपसे राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट साझा कर रहे हैं..


1. RR के लिए सबसे ज्यादा रन: यह रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम है. उन्होंने RR के लिए 3,098 रन बनाए हैं.


2. RR के लिए सर्वोच्च स्कोर: IPL 2021 में जोस बटलर ने SRH के खिलाफ 124 रन की पारी खेली थी. यह राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.


3. RR के लिए सबसे बेस्ट बैटिंग एवरेज: इसमें भी जोस बटलर टॉप पर हैं. इन्होंने RR के लिए 41.17 की औसत से रन बनाए हैं.


4. RR के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट: यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है. इन्होंने 161.24 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.


5. RR के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी: अजिंक्य रहाणे ने RR के लिए 23 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं.


6. RR के लिए सबसे ज्यादा विकेट: इस मामले में शेन वाटसन टॉप पर हैं. इन्होंने इस टीम के लिए 67 विकेट चटकाए हैं.


7. RR के लिए बेस्ट बॉलिंग एवरेज: यह रिकॉर्ड सोहेल तनवीर के नाम दर्ज है. इन्होंने 11.44 की बॉलिंग औसत से विकेट चटकाए हैं. यानी औसतन हर 11 रन खर्च करने के बाद सोहेल को एक विकटे जरूर मिला है.


8. RR के लिए बेस्ट इकनॉमी रेट: इस मामले में अजित चंडिला टॉप पर हैं. इनका इकनॉमी रेट 6.20 रहा है.


9. RR के लिए सबसे बेस्ट विकेटकीपर: इस स्थान पर संजू सैमसन का कब्जा है. इन्होंने विकेट के पीछे कुल 51 शिकार किए हैं. इनमें 41 कैच और 10 स्टंपिंग हैं.


10. RR के लिए सबसे ज्यादा मैच: यह रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज है. इस खिलाड़ी ने RR के लिए कुल 106 मैच खेले हैं.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022 का पहला लाजवाब कैच, पोलार्ड ने लगाया था ताकतवर शॉट, टिम साइफर्ट ने हवा में उड़ते हुए लपकी गेंद


'छोड़ ना यार.. ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे' विराट कोहली ने 2014 में कहे थे ये शब्द: पार्थिव पटेल