Tribute to Shane Warne: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी के विजेता कप्तान और दिवंगत शेन वार्न (Shane Warne) की लाइफ को सेलिब्रेट करने का फैसला किया है. 52 साल के वार्न का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. उनकी कप्तानी में  2008 में आईपीएल के पहले सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. वहीं, अब उसी मैदान पर मुंबई इंडियस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स मैच खेलेगी.


ऐसे में इस मैच को यादगार बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इसे सेलिब्रेट करने का फैसला किया है. फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा है कि वार्न के जीवन और योगदान का जश्न मनाने के लिए इससे बेहतर दिन और स्थान नहीं हो सकता. यह सही है कि जिस स्टेडियम में वॉर्न ने आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) जीती थी, वही क्रिकेट जगत उनके सम्मान और उनके जीवन का जश्न मनाने के लिए एक साथ इकट्ठा होगा.


फ्रेंचाइजी यह दोहराना चाहेगी कि यह शोक मनाने का नहीं, बल्कि महान व्यक्ति को याद करने का अवसर होगा और क्रिकेट में उनके कभी न खत्म होने वाले योगदान के साथ-साथ उनके शब्दों के माध्यम से दुनिया भर में हजारों लोगों के जीवन को प्रभावित करने के लिए उन्हें सलाम करने का अवसर होगा.


वार्न के परिवार के लोग भी लेंगे हिस्सा


समारोह का नेतृत्व फ्रेंचाइजी द्वारा किया जाएगा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स द्वारा समर्थित किया जाएगा और रॉयल्स उनके निरंतर समर्थन करने के लिए दोनों को धन्यवाद देना चाहेंगे.


वार्न के परिवार को एक विशेष निमंत्रण भी भेजा गया था और हमें खुशी है कि उनके भाई, जेसन वार्न, समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे. रॉयल्स ने 2008 के बैच में भी पहुंच बनाई है और उन सभी की सराहना कर रहे हैं, जिन्होंने अब तक के सबसे महान लेग स्पिनर के लिए अपनी श्रद्धांजलि भेजी है.


(इनपुट: एजेंसी)


ये भी पढ़ें...


GT vs SRH: शुभमन गिल के लिए मुश्किल बढ़ा सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, आंकड़े दे रहे गवाही


IPL 2022: टीम इंडिया में वापसी का मौका गंवा रहा है राजस्थान रॉयल्स का दिग्गज खिलाड़ी, इयान बिशप ने किया दावा