Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन (IPL-2022) का दूसरा क्वालिफायर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहा है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ को हराकर क्वालिफायर 2 में अपनी जगह बनाई है.
टॉस जीतने के बाद टीम की तैयारी को लेकर बात करते हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि कल का हमारा अभ्यास सत्र अच्छा था. हर कोई इस मैच को लेकर खुश और उत्साहित है. वहीं, टीम को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भावनात्मक रूप से हर कोई टीम और फ्रेंचाइजी से जुड़ा है. मैच में रणनीति को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमे खुद को शांत रखना है और एक दूसरे पर भरोसा जताना है.
कुछ ऐसी है राजस्थान की टीम
13 बाद आईपीएल के फाइनल में जाने को बेक़रार राजस्थान ने इस मैच में अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है. टीम ने एक बार फिर से प्रसिद्ध कृष्णा पर भरोसा जताया है. इसके अलावा टीम ने डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे कुलदीप सेन को मौका नहीं दिया है.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
'हम भी करना चाहते थे बल्लेबाज़ी'
टॉस हराने के बाद बात करते हुए RCB के कप्तान फाफ ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी लग रही है. हमे विश्वास है कि हम बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर बना पाएंगे. टीम की तैयारी को लेकर बात करते हुए उन्होने कहा कि सबने आराम किया है. हम तरोताजा महसूस कर रहे हैं. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में सभी ने अच्छा किया है और हम अभी भी इसी बारें में सोच रहे हैं.
बैंगलोर ने लकी चार्म को नहीं दिया मौका
इस मैच में बैंगलोर ने करण शर्मा को मौका नहीं दिया है. वो अभी तक हर टीम के लिए लकी चार्म रहे हैं. वो जिस टीम में भी रहते हैं वो प्लेऑफ में पहुंचती है. इस सीजन से पहले वे आईपीएल 2018 से 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था. जबकि 2017 में वे मुंबई इंडियंस से जुड़े थे. करण आईपीएल 2014, 2015 और 2016 में हैदराबाद का हिस्सा था.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा