Video: रियान पराग की इस हरकत पर भड़के फैंस, किसी ने दी करियर खत्म करने की धमकी तो कोई बोला बेशर्म
लखनऊ के खिलाफ मैच में रियान ने कुछ ऐसी हरकत की जिससे वह अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. रियान ने लाइव मैच के दौरान मैदानी अंपायर का मजाक बनाने का प्रयास किया. यह घटना 20वें ओवर की है.
![Video: रियान पराग की इस हरकत पर भड़के फैंस, किसी ने दी करियर खत्म करने की धमकी तो कोई बोला बेशर्म IPL 2022 Rajasthan Royalss Riyan Parag brutally trolled after controversial catch celebration went viral Video: रियान पराग की इस हरकत पर भड़के फैंस, किसी ने दी करियर खत्म करने की धमकी तो कोई बोला बेशर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/772ed741bce4e8a983875cf823ff45d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Riyan Parag Catch Viral: आईपीएल 2022 में रविवार को 63वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी. RR ने 24 रन से मुकाबले को जीत लिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग तय कर ली है. मुकाबले के दौरान RR के रियान पराग ने ऐसी हरकत की फैंस उन पर भड़क गए. दरअसल पराग मैच के दौरान अंपायर का मजाक बना रहे थे.
लखनऊ के खिलाफ मैच में रियान ने कुछ ऐसी हरकत की जिससे वह अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. रियान ने लाइव मैच के दौरान मैदानी अंपायर का मजाक बनाने का प्रयास किया. यह घटना 20वें ओवर की है, प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी का 20वां ओवर किया. कृष्णा की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. लेकिन गेंद सीधा रियान के हाथों में चली गई. उन्होंने आसानी से इस कैच को लपक लिया. इसके बाद पराग ने जो किया वह काफी शर्मनाक था.
इसके बाद रियान गेंद को जमीन के करीब ले गए और उन्होंने गेंद को जमीन पर टच नहीं किया. इसके बाद वह हंसते नजर आए. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. रियान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि 19वें ओवर में रियान ने स्टोइनिस का एक कैच लपका था, जब थर्ड अंपायर ने चेक किया और पाया कि गेंद मैदान पर लग गई थी. ऐसे में स्टोइनिस को नॉट आउट दिया गया. इसी वजह से अगले ओवर में रियान अंपायर का मजाक उड़ाते हुए नजर आए.
— ChaiBiscuit (@Biscuit8Chai) May 16, 2022
रियान की यह हरकत देख सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा. फैंस उनके इस कार्य से जरा भी खुश नजर नहीं आए और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि उनका करियर इन हरकतों की वजह से खत्म भी हो सकता है.
This idiot Riyan Parag fooled every on TV thn doing nautanki... Should kicked him out of this tournament.
— Colorful Yellow (@iomxprakash) May 15, 2022
No. 1 Wahiyaat Player.#LSGvRR pic.twitter.com/Kfrcf8o1lU
This Is Why I Don’t Like This Boy Riyan Parag. Yes You Have Taken A Catch, But Criticising Umpires For Their Decision Is Bizarre. As A Batsman You Have Not Done Anything, But Showing Off Always.
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) May 15, 2022
Grow Up🙏🏻 pic.twitter.com/N3d4jynEJD
Rare pic of Riyan Parag looking at his IPL career 🤒 pic.twitter.com/v5aVoDmsXx
— A B H I ☣️ (@AbhishekICT_2) May 15, 2022
Riyan Parag the Talent = 7.5/10
— Abhishek Ojha (@vicharabhio) May 15, 2022
Riyan Parag the personality = 1.5/10
Too much arrogance for a 20-21-year-old. That act of mocking the third umpire's decision was shameless.#LSG #LSGvsRR #LSGvRR
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ ने की धोनी से मुलाकात, माही ने दिया बेहद स्पेशल गिफ्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)