IPL 2022: गुजरात टाइटंस से आया नया अपडेट, मैच से पहले राशिद खान को दी यह जिम्मेदारी
IPL में आज (28 मार्च) शाम गुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा.
![IPL 2022: गुजरात टाइटंस से आया नया अपडेट, मैच से पहले राशिद खान को दी यह जिम्मेदारी IPL 2022 Rashid Khan becomes Gujarat Titans Vice Captain IPL 2022: गुजरात टाइटंस से आया नया अपडेट, मैच से पहले राशिद खान को दी यह जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/1cc433c8a9505068871e6504f3996e86_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुजरात टाइटंस अपना IPL अभियान आज (28) से शुरू कर रही है. देर शाम यह टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान में होगी. इस मैच से पहले गुजरात टीम ने एक नया अपडेट दिया है. टीम ने अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को उप-कप्तान बनाया है. गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह खास अपडेट दी है.
गुजरात टाइटंस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा है, 'हमारे पहले सीजन में राशिद खान उप कप्तान होंगे.' टाइटंस ने इस टेक्स्ट के साथ हार्दिक पांड्या और राशिद खान की एक फोटो भी शेयर की है. बता दें कि गुजरात ने राशिद खान को IPL ऑक्शन के पहले ही अपने ड्राफ्ट में शामिल कर लिया था. राशिद खान को 15 करोड़ में खरीदा गया था.
View this post on Instagram
राशिद खान ने पिछले कुछ सालों में टी-20 क्रिकेट में लाजवाब गेंदबाजी कर दिग्गज स्पिनरों के बीच अपनी जगह बनाई है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के हालिया बेहतर प्रदर्शन में इस खिलाड़ी की खास भूमिका रही है. IPL में भी राशिद खान लाजवाब रहे हैं. IPL में उन्होंने 76 मुकाबलों में 93 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 20.56 का रहा है. यानी उन्होंने हर 20 रन खर्च कर एक विकेट चटकाया है. इसके साथ ही राशिद बेहद कंजूस गेंदबाज भी साबित हुए हैं. उन्होंने IPL में औसतन महज 6.33 रन प्रति ओवर दिए हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े
IPL 2022: RCB के लिए कोहली, गेल और डिविलियर्स की तिकड़ी रही लाजवाब, जानिए टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)