IPL 2022: राशिद खान ने की हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ, बताया उनकी टीम क्यों कर रही है अच्छा प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राशिद खान ने कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है. उन्होंने बताया कि गुजरात की टीम क्यों अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
![IPL 2022: राशिद खान ने की हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ, बताया उनकी टीम क्यों कर रही है अच्छा प्रदर्शन ipl 2022 rashid khan praises captain hardik pandya gujarat titans GT vs RR IPL 2022: राशिद खान ने की हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ, बताया उनकी टीम क्यों कर रही है अच्छा प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/a5434e1d89402b2adf6300537a86588a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान का मानना है कि हार्दिक पांड्या अपने प्रेरणादायी प्रदर्शन से आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने टीम के अंदर अच्छा माहौल तैयार किया है जिससे पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग ले रही यह टीम अच्छी शुरुआत करने में सफल रही. गुजरात ने पांच मैचों में चार जीत दर्ज की है और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. हार्दिक रन बनाने के मामले में अभी दूसरे स्थान पर हैं और इसके साथ वह अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं.
राशिद ने गुजरात की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 37 रन से जीत के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से वह (हार्दिक) टीम की अगुवाई कर रहा है जिस तरह से उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर टीम माहौल तैयार किया है वह अभी तक शानदार है.’’
अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने कहा कि हार्दिक साहसिक फैसले करने से नहीं हिचकिचाते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वह ऐसे कप्तान हैं जो हमेशा साहसिक फैसले करते हैं. हमेशा उन्हें भरोसा होता है तथा क्या करना है इसको लेकर उनकी राय स्पष्ट है.’’
राशिद ने कहा, ‘‘एक कप्तान के लिये यह महत्वपूर्ण होता है. जब आपकी मनस्थिति साफ हो तो आप सही फैसले करते हो, परिणाम स्वयं ही आपके अनुकूल रहता है.’’
राशिद ने कहा कि सही समय पर सही फैसले करने के कारण हार्दिक एक अच्छा कप्तान साबित हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘आप पूरे विश्वास के साथ सही फैसले करते हो, यह ऐसा हैं जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाता है. उन्होंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण उन्होंने हर विभाग में आगे बढ़कर नेतृत्व किया है.’’
यह भी पढ़ें : IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद ट्रोल होने लगे रियान पराग, लोगों ने बताया फ्लॉप खिलाड़ी
IPL 2022: शिखर धवन ने स्विमिंग पूल में डाइव लगाकर पकड़ा शानदार कैच, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)