मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 15 में अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. टीम के अपने शुरुआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद टीम का आगे का सफर थोड़ा मुश्किल हो गया है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को रणनीति बदलने की सलाह दी है. इस दौरान उन्होंने बताया है कि रोहित को किस तरह से जसप्रीत बुमराह का प्रयोग करना चाहिये.
डेथ ओवर में गेंदबाजों की कमी
डेथ ओवर में टीम की गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए शास्त्री ने कहा,'मुझे लगता है कि बुमराह का प्रयोग और बेहतर तरह से हो सकता है. कई बार आप उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस वजह से भी नहीं पा पाते हो क्योंकि आप उन्हें डेथ ओवर के लिए बचा कर रखते हो. ऐसे में बुमराह को आखिर के ओवर में एक या दो ओवर ही देने चाहिये. इसके अलावा उनके आस-पास एक दो विकल्प भी रखने चाहिये.
उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा को बुमराह का प्रयोग विकेट लेने के लिए करना चाहिये क्योंकि अगर बल्लेबाजी कर रही टीम के पास लय है तो वो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रन बना सकते हैं. ऐसे में रोहित को बुमराह का प्रयोग विकेट लेने के लिए करना चाहिये. ताकि आप शुरू से ही टीम पर दबाव बना सकते.
मुम्बई की शुरुआत रही है ख़राब
आईपीएल की सबसे सफल टीम मुम्बई इंडियंस की शुरुआत इस बार सत्र में बेहद ख़राब रही है. टीम को अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम की बल्लेबाज़ी में भी वो धार नजर नहीं आ रही है, जिसके लिए मुंबई इंडियंस जानी जाती थी. इसके अलावा मलिंगा के न होने पर टीम की गेंदबाजी पर भी इसका असर पड़ा है.
यह भी पढ़ें : LSG vs DC: लखनऊ से मिली हार के बाद दिल्ली को एक और झटका, कप्तान ऋषभ पंत पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना