मुंबई के खिलाफ मैच में कोलकाता के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस ने अपनी बल्लेबाजी से सबका मन जीत लिया है. उन्होंने इस मैच में सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. इसके अलावा अब वो आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने ही देश के डेनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन बनाए थे. उनकी इस पारी के अब रवि शास्त्री भी उनके मुरीद हो गए हैं और उनकी तारीफ की है. 


मुंबई के लिए ये हार पचाना मुश्किल


मुंबई के खिलाफ मिली हार पर बात करते हेउ उन्होंने कहा कि ये मुंबई के लिए पचाना काफी ज्यादा मुश्किल होगा. ये काफी हैरान करने वाला है. ये ऐसा कि आपको कोई  चॉकलेट दे रहा है और जब उसे लेने के लिए जाते हैं तो वो उसे उठा कर किसी और को दे देता है और आप से थैंक्स बोल देता है. 


कमिंस की बल्लेबाज़ी थी शानदार 


कमिंस की पारी को लेकर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि ये हैरान करने वाली पारी थी. एक ही ओवर में 35 रन. आप को ऐसे मैच देखने के लिए बहुत कम ही मिलते हैं. जहां पहले मैच एक टीम की तरफ होता है और अगले ही ओवर में मैच खत्म हो जाता है. इस मैच के मैच देखे हुए काफी समय हो गया है. मैंने हाल के समय में ऐसी क्रिकेट नहीं देखी है. 


KKR की तीसरी जीत 


आईपीएल में कोलकाता ने अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में जीत के बाद वो पॉइंट टेबल में भी नंबर 1 पहुंच गए हैं. इसके अलावा मुंबई को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. वो लगातार अपने तीन मैच हार चुके हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि मुंबई किस तरह से वापसी करती है. 


यह भी पढ़ेंः 


IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा


IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स का फैन हुआ दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व गेंदबाज, इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ