IPL 2022: राजस्थान-बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, जानें कौन जीत सकता है मैच
RCB vs RR: आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है.
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Qualifier 2 IPL 2022: आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि दोनों टीमें रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खिताबी मुकाबले के लिए मैच जीतना चाहेगी.
शास्त्री ने एक क्रिकेट शो में कहा, "आरसीबी को 14 साल हो गए हैं (क्योंकि उनके पास कभी भी चांदी के बर्तन नहीं थे) और 13 साल पहले राजस्थान ने अपना आखिरी खिताब जीता था. इसलिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए उसके लिए प्रतीक्षा करें. यह एक शानदार प्रतियोगिता होने जा रही है क्योंकि, दोनों टीमें इसे शानदार तरीके से जीतना चाहेंगी."
आईपीएल 2022 में बैंगलोर और राजस्थान दोनों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, जहां वे अपने खिताब के सूखे को समाप्त कर सकते हैं. जबकि बैंगलोर को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतना बाकी है. राजस्थान 2008 में पहले आईपीएल सीजन जीतने के बाद से इसकी तलाश में है.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि क्वालीफायर 2 एक प्रतियोगिता शानदार होने वाली है. स्मिथ का मानना है कि संजू सैमसन की टीम पर दबाव होगा क्योंकि वे गुजरात के खिलाफ क्वालीफायर 1 में सात विकेट की हार के बाद मैच में आगे बढ़ रहे हैं. बैंगलोर ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराकर मैच में प्रवेश किया.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: RCB के बैट्समैन ने आईपीएल में सलेक्ट होने पर टाल दी थी शादी, होटल भी हो चुका था बुक
रजत पाटीदार: गेंदबाज बनना चाहते थे RCB के 'हनुमान', इस वजह से बदल दी अपनी करियर की राह