महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2022 से ठीक पहले बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी है. जडेजा अब टीम की कमान संभालेंगे. जडेजा ने कप्तान बनने के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वे कप्तानी मिलने से खुश हैं, लेकिन उनके सामने चुनौती भी है. जडेजा ने धोनी को लेकर कहा कि उनकी विरासत को आगे बढ़ाना चुनौतीपूर्ण होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने माही की तारीफ भी की.


धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल खिताब जीते. जडेजा ने कप्तान बनने के बाद कहा, ''अच्छा महसूस कर रहा हूं. माही भाई ने एक लेगेसी सेट कर दी है. मुझे इसको आगे लेकर जाना पड़ेगा. मुझे किसी भी तरह से चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्यों कि वे मेरे पास हैं. मेरे जो भी सवाल होंगे, मैं उनको लेकर माही भाई के पास जाऊंगा. वे मेरे लिए पहले भी थे और आज भी हैं. इसलिए मैं चिंतित नहीं हूं. आप सभी को तमाम शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.''






गौरतलब है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का आईपीएल में दमदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 200 मैचों में 2386 रन बनाए हैं. इस दौरान जडेजा ने दो अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 127 विकेट झटके हैं. जडेजा का आईपीएल के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 16 रन देना रहा है.


यह भी पढ़ें : MS Dhoni Captaincy Record: महेंद्र सिंह धोनी ने जडेजा को सौंपी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, IPL में अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड


IPL 2022: इन गेंदबाजों ने IPL में सबसे ज्यादा बार झटके हैं 4 विकेट, टॉप पर हैं सुनील नरेन