CSK Vs RCB: बैंगलोर के खिलाफ 3 रन बनाकर भी शिखर पर पहुंचे जडेजा, बने ये कारनामा वाले पहले खिलाड़ी
IPL 15 में 4 मई 2022 को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मैच खेला गया.
Jadeja records: 4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेले गए मैच में सीएसके के पूर्व कप्तान जडेजा भले ही बल्ले से कुछ ख़ास न कर सके हो, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में जडेजा कुछ ख़ास नहीं कर सके और मात्र तीन रन बना कर आउट हो गए थे. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो आईपीएल में 2500 रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
जडेजा ने 210 मैचों में 2502 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 26.62 का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकलें है अगर उनकी गेंदबाज़ी की बात करें तो उन्होंने 30.7 की औसत से 181 विकेट हासिल किये है. इस दौरान उनका इकॉनोमी मात्र 7.61 का रहा है.
हाल में ही छोड़ी थी कप्तानी
जडेजा ने हाल में ही चेन्नई की कप्तानी भी छोड़ दी थी. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. उनकी कप्तानी में CSK 8 मैच में से सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज कर पाई थी. जिसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. CSK की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि जडेजा अपने खेल पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ रहे हैं. इसके बाद उनकी जगह पर महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर से चेन्नई का कप्तान बना दिया गया था.
यह भी पढ़ें : BCCI Update: रिद्धिमान साहा को धमकी देना बोरिया मजूमदार का पड़ा भारी, BCCI ने लगाया दो साल का प्रतिबंध