IPL 2022: आईपीएल 2022 में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का बल्ला खूब रन बरसा रहा है. शुरुआत से लेकर अभी तक कार्तिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई थी तब दिनेश कार्तिक ने आकर तूफानी बल्लेबाजी की और महज 14 गेंदों में 34 रन बनाए. जब तक कार्तिक क्रीज पर थे तब तक ऐसा लग रहा था कि आरसीबी मैच जीत सकती है. लेकिन उनके आउट होते ही टीम का हौसला पस्त हो गया. आरसीबी 23 रनों से मुकाबला हार गई. 


टीम इंडिया में हो सकती है वापसी 


इस सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और अब फैंस मांग कर रहे हैं कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए. लंबे समय से कार्तिक भारतीय टीम से बाहर हैं. इसी साल टी20 विश्व कप का आयोजन होना है ऐसे में अगर दिनेश कार्तिक की यही फॉर्म बरकरार रही तो उन्हें विश्वकप की टीम में शामिल किया जा सकता है. दिनेश कार्तिक को काफी अनुभव है और वह इस वक्त अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. इसकी गवाही खुद आंकड़े दे रहे हैं.


IPL 2022 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन


आईपीएल के इस सीजन में अब तक दिनेश कार्तिक ने 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें 218 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए हैं. इस दौरान दिनेश कार्तिक के बल्ले से 9 छक्के और 13 चौके निकले हैं. हैरानी वाली बात यह है कि इन मुकाबलों में दिनेश कार्तिक का एवरेज 131 का रहा है, जो इस आईपीएल में शायद ही किसी और बल्लेबाज का होगा. आईपीएल के पहले सीजन में कार्तिक का बल्ला नहीं चला था और यही वजह रही कि कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया. मेगा नीलामी में आरसीबी ने कार्तिक पर दांव लगाया और अब वे टीम के लिए काफी अहम साबित हो रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के इस युवा खिलाड़ी के फैन हुए रिकी पोंटिंग, बोले- उसमें मेरे जितना टैलेंट


IPL 2022: जब सिराज ने धोनी के सामने ही खेल दिया 'हेलिकॉप्टर शॉट', वायरल हो रहा वीडियो