Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी संभालते नजर आ सकते हैं. आरसीबी के चैयरमेन की माने तो कोहली इंडियन प्रीमियर लीग-2022 में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. इससे पहले चर्चा थी कि श्रेयस अय्यर या ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी का कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी थीं जिसमें कोहली को फिर से टीम का कप्तान बनाने की बात थी. 


आरसीबी चेयरमैन ने कहा, 'विराट कोहली ने कई यादगार सीज़न में टीम का नेतृत्व किया. उनके नेतृत्व में टीम ने कई मैचों में जीत दर्ज की. हम उन्हें कप्तान के रूप में रखना पसंद कर सकते हैं. हम उन्हें कप्तानी वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे.' बता दें आईपीएल-2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होगा. कोहली की बात करें तो उन्होंने पिछले साल आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था.


आरसीबी के चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा ने इन सभी रिपोर्टों को स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर विराट कोहली कप्तानी की भूमिका के लिए सहमत होते हैं, तो वह आरसीबी के लिए कप्तान होंगे. नहीं तो हमें नीलामी के जरिए कप्तान ढूंढना होगा. विराट कोहली ने 2013 में आरसीबी की कप्तानी संभाली थी.  कोहली ने 8 सीजन में आरसीबी की कप्तानी की. लेकिन वह एक बार भी टीम को ट्रॉफी नहीं दिला सके. उनके नेतृत्व में टीम पिछले आईपीएल में एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारकर बाहर हुई थी.  


140 मैचों में की कप्तानी 


विराट कोहली ने आईपीएल के 140 मैचों में कप्तानी की, जिसमें आरसीबी को 66 में जीत मिली है जबकि 70 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. विराट की कप्तानी में आरसीबी ने 2015, 2020 और 2021 में प्लेऑफ का टिकट कटाया. कोहली की अगुआई में आरसीबी का बेस्ट प्रदर्शन साल 2016 में आया जब टीम को आईपीएल इतिहास में तीसरी बार उपविजेता से संतोष करना पड़ा.


ये भी पढ़ें- IPL Auction 2022: जो अब तक नहीं हुआ वो अब होगा! 20 करोड़ के पार जा सकती है इन खिलाड़ियों की बोली


Temba Bhavuma ने 11 साल की उम्र में ही देख लिया था दक्षिण अफ्रीका को शानदार टीम बनाने का सपना