रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए. मैच के बाद हेजलवुड ने कहा कि जैसे-जैसे दिल्ली के खिलाफ खेल आगे बढ़ा वैसे हमने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी गति को बदला और बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. हेजलवुड ने कहा कि टी-20 मुकाबलों में डॉट बॉल फेंकना काफी अहम होता है और यही टीम को जीत दिलाने में मदद करती हैं. उन्होंने यह भी माना कि अपनी गति में बदलाव करना गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.


आरसीबी के गेंदबाज हेजलवुड ने कहा, "डॉट बॉल टी20 में बहुत बड़ी चीज होती है. डॉट्स के दौरान बल्लेबाज दबाव महसूस करते हैं. अगर हम बैक-टू-बैक डॉट्स प्राप्त कर सकते हैं, तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी कामयाबी है. निश्चित रूप से यॉर्कर पर हमने शायद बहुत आखिरी में कोशिश की. कभी-कभी यॉर्कर पर बल्लेबाज कड़ा प्रहार करता है. मैक्सवेल, विराट और फाफ के साथ मैदान पर रहना ऊर्जा भरा होता है." 


शनिवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने बढ़िया प्रदर्शन किया. दिल्ली की टीम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उसे मैच गंवाना पड़ा. आरसीबी की तरफ से पहले दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद हेजलवुड समेत कई गेंदबाजों ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया. दमदार प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी ने सीजन में चौथी जीत दर्ज कर ली. टीम के खिलाड़ियों को उम्मीद है कि आरसीबी इस बार प्लेऑफ में जगह बना लेगी. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: हैदराबाद के इस युवा गेंदबाज के फैन हुए कई दिग्गज, इरफान पठान ने वकार यूनिस से की तुलना


IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को दिया इंटरव्यू, बोले- भारत को टी20 विश्व कप जिताने की ख्वाहिश