IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ की रेस बेहद दिलचस्प हो गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की किस्मत अब मुंबई इंडियंस के हाथों में है. अगर मुंबई की टीम  शनिवार (21 मई) को अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मात दे देती है तो फाफ की कप्तानी में RCB प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं, अगर दिल्ली ने जीत हासिल कर ली तो RCB का सफर खत्म हो जाएगा. 


विजय माल्या का ट्वीट हुआ वायरल


इस मुकाबले से पहले ट्विटर पर  विजय माल्या का 10 साल पुराना ट्वीट हो रहा है. इस दौरान उन्होंने ट्वीट किया था, ''मेरे हिसाब से आईपीएल नीलामी में सबसे अच्छी खरीद मुंबई इंडियंस ने की है. उन्होंने शानदार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.'' फैंस भी अब विजय माल्या के इस ट्वीट पर जवाब दे रहे हैं. 


 






 










कोहली और मैक्सवेल ने दिलाई जीत 


विराट कोहली (73) और ग्लेन मैक्सवेल (40 नाबाद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हरा दिया.गुजरात ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए थे.टीम की ओर से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच 115 रन की साझेदारी हुई.वहीं, शानदार बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया.


पोंटिंग ने जताया टीम पर भरोसा 


दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ अहम जीत हासिल करने के लिए अपनी टीम पर पूरा भरोसा जताया है. पोंटिंग ने कहा, मुझे खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि शनिवार को वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हमने सीजन में पहली बार एक के बाद एक जीत दर्ज की. मैं हमेशा टूर्नामेंट के अंत में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने और सही समय पर शिखर पर पहुंचने के बारे में बात करता हूं. मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी के लिए खिलाड़ी ऐसा करने वाले हैं.


(इनपुट: एजेंसी)


ये भी पढ़ें...


Watch: जब कोहली ने हार्दिक को गेंदबाजी करने से रोका, मैक्सवेल ने खड़े कर दिए हाथ, देखें दिलचस्प वीडियो


IPL 2022: 18वें ओवर में बने सबसे ज्यादा रन तो 20 में ओवर में गिरे सर्वाधिक विकेट, देखें इस सीजन के रोचक आंकड़े