RCB vs DC: दिल्ली की हार के बावजूद ऋषभ पंत ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, बताया क्यों हाथ से निकल गया मैच
दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली की हार को लेकर ऋषभ पंत ने प्रतिक्रिया दी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने शानदार पारी खेली. जबकि दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 66 रन बनाए. हालांकि उनकी यह पारी बेकार गई. दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. मैच के बाद पंत ने वॉर्नर की तारीफ की.
दिल्ली कैपिटल्स डेविड वॉर्नर के 66 रन के बावजूद 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 173 रन ही बना पाई. दिल्ली के पंत ने कहा कि टीम को बीच के ओवरों में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा, लेकिन उन्होंने मिशेल मार्श को दोषी नहीं माना जो रन बनाने के लिये जूझ रहे थे.
पंत ने कहा, ‘‘वॉर्नर ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और हमें जीत के पूरे मौके दिये. हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे. मार्श को दोष नहीं दे सकता क्योंकि यह उसका पहला मैच था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की लेकिन दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में समीकरण बिगाड़ दिये. हमें अपनी गलतियों से सीख लेनी होगी.’’
यह भी पढ़ें : RCB vs DC: दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- करूंगा हर संभव प्रयास
RCB vs DC : बैंगलोर की जीत का डुप्लेसिस ने इन्हें दिया क्रेडिट, इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ