(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB vs GT: 7000 के आंकड़े से सिर्फ कुछ दूर हैं विराट कोहली, 'करो या मरो' के मुकाबले में बनाने होंगे इतने रन
आईपीएल 2022 विराट के लिए कुछ खास नहीं रहा है. इस सीजन वह लगभग सभी मुकाबलों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं. हालांकि, आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली आज के मुकाबले में इतिहास रच सकते हैं.
RCB vs GT: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. 20 अंकों के साथ गुजरात पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं आरसीबी के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा. टीम अगर आज के मुकाबले को जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखेगी. इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
आज बनाने होंगे 57 रन
आईपीएल 2022 विराट के लिए कुछ खास नहीं रहा है. इस सीजन वह लगभग सभी मुकाबलों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं. आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली आज के मुकाबले में इतिहास रच सकते हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अब तक 6943 (चैम्पियंस लीग सहित) रन बनाए हैं. आज के मैच में अगर वह 57 रन जड़ देते हैं तो RCB की ओर से उनके 7000 रन पूरे हो जाएंगे. वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे.
इस सीजन जड़ा है एक अर्धशतक
आईपीएल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशजनक रहा है. उन्होंने 13 मुकाबलों में 19.67 की औसत और 113.46 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में कोहली ने अब तक सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है. इस सीजन अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 58 रन है. कोहली को बड़े मैच का खिलाड़ी कहा जाता है, अकसर निर्णायक मुकाबलों में उनका बल्ला जमकर रन बनाता है. ऐसे में आज के मैच में फैंस को रन मशीन से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (चैम्पियंस लीग को छोड़कर)
- विराट कोहली: 6519 रन
- शिखर धवन: 6205 रन
- रोहित शर्मा: 5877 रन
- डेविड वॉर्नर: 5876 रन
- सुरेश रैना: 5528 रन
ये भी पढ़ें...
Video: 'करो या मरो' के मुकाबले से पहले कोहली ने राशिद को दिया खास तोहफा, देखें वीडियो