DC vs GT: ऋषभ पंत ने खराब बल्लेबाजी को ठहराया हार का जिम्मेदार, पिच को लेकर कही ये बात
IPL में शनिवार रात को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया.
![DC vs GT: ऋषभ पंत ने खराब बल्लेबाजी को ठहराया हार का जिम्मेदार, पिच को लेकर कही ये बात IPL 2022 Rishabh Pant Reaction on Delhi Capitals defeat against Gujarat Titans DC vs GT: ऋषभ पंत ने खराब बल्लेबाजी को ठहराया हार का जिम्मेदार, पिच को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/1112c5eb2ff659aeb77a92d8478bde8b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL में शनिवार रात को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थे. इस मुकाबले में गुजारात टाइटंस ने दिल्ली की टीम को 14 रन से हरा दिया. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच गंवाया, जो कि इस IPL सीजन में महज तीसरी बार हुआ है.
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने हार का जिम्मेदार अपनी टीम की खराब बल्लेबाजी को बताया है. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'विकेट को देखते हुए लगता है कि लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था. हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. खासकर के बीच के ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी की जरूरत थी. हमने तीन विकेट पावरप्ले में खो दिए और तीन विकेट बीच के ओवर्स में निकल गए. इतने विकेट खो देने के बाद कोई भी मैच जीतना मुश्किल हो ही जाता है.'
पंत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. इस मैच से पहले तक IPL में रात में खेले गए सभी सात मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई थी. ऐसे में पंत ने इस मैच में भी पहले गेंदबाजी चुनी. हालांकि पुणे की यह विकेट मुंबई की विकटों से अलग रही और यहां ओस भी बड़ा फैक्टर नहीं रही. ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने वाली गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज कर ली. इस पर जब पंत से पूछा गया कि क्या वह अगली बार यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'यह मौसम पर निर्भर करेगा. फिलहाल हम इस पर नहीं सोच रहे हैं. जब हम फिर से पुणे आएंगे तो देखा जाएगा.'
दिल्ली को मिला था 172 रन का लक्ष्य
इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के धमाकेदार 84 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली की टीम ऋषभ पंत (43) की पारी के सहारे एक वक्त 4 विकेट खोकर 118 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी. लेकिन यहां पंत का विकेट गिरा और फिर एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौटने लगे. निर्धारित 20 ओवरों तक दिल्ली की टीम महज 157 रन ही बना सकी और गुजरात टाइटंस ने यह मैच 14 रन से जीत लिया. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें..
11 साल पहले इसी दिन भारत ने जीता था वर्ल्ड कप, गंभीर-धोनी ने दिलाई थी एतिहासिक जीत
PBKS vs KKR: कहां हुई पंजाब किंग्स से चूक? KKR से क्यों मिली करारी हार? तीन पॉइंट्स में समझिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)