Gill Run out: ऋषि धवन के 'डायरेक्ट हिट' का शिकार हुए शुभमन गिल, वीडियो में देखें कैसे हुए रन आउट
Gujarat Titans vs Punjab Kings: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है. इसमें ऋषि धवन के डायरेक्ट हिट से शुभमन रन आउट हो गए.
![Gill Run out: ऋषि धवन के 'डायरेक्ट हिट' का शिकार हुए शुभमन गिल, वीडियो में देखें कैसे हुए रन आउट IPL 2022 Rishi Dhawan direct-hit sends Gill back in the hut watch video Gujarat Titans vs Punjab Kings Gill Run out: ऋषि धवन के 'डायरेक्ट हिट' का शिकार हुए शुभमन गिल, वीडियो में देखें कैसे हुए रन आउट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/dd1920ed22b2c00cc5c7e2f19ec0fb18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishi Dhawan Direct Hit Shubman Gill Gujarat Titans vs Punjab Kings IPL 2022: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 48वां मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें गुजरात की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. गुजरात ने 44 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. टीम का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. शुभमन को ऋषि धन ने डायरेक्ट हिट से आउट किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसके वीडियो को आईपीएल ने अपनी वेबसाइट पर भी शेयर किया है.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात के लिए ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. जबकि पंजाब के लिए तीसरा ओवर संदीप शर्मा कर रहे थे. संदीप के इस ओवर की पहली गेंद पर शुभमन ने शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़े. वहीं कुछ ही दूरी पर खड़े ऋषि ने गेंद को रोक लिया और सीधा थ्रो स्टम्प्स की ओर मार दिया. शुभमन डायरेक्ट हिट लगने से रन आउट हो गए. वे 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे.
गौरतलब है कि गुजरात के यंग एंड टैलेंटेड बैट्समैन शुभमन ने इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 269 रन बनाए. शुभमन के बल्ले से इस सीजन में 2 अर्धशतक लगे हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है. वे एक मैच में शतक से चूक गए थे.
ICYMI - Rishi Dhawan's direct-hit sends Gill back in the hut.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2022
📽️📽️https://t.co/BDrjfRCU7q #TATAIPL #GTvPBKS
यह भी पढ़ें : IPL 2022: भारत के वे टैलेंटेड गेंदबाज जो आईपीएल से पहले थे गुमनाम, अब खतरनाक प्रदर्शन से बनाया नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)