GT vs MI: मुंबई इंडियंस के लिए 200 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने रोहित शर्मा, जानें टॉप 5 में कौन कौन है शामिल
आईपीएल 15 में मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने पुराने टच में नजर आ रहे हैं.
![GT vs MI: मुंबई इंडियंस के लिए 200 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने रोहित शर्मा, जानें टॉप 5 में कौन कौन है शामिल IPL 2022 Rohit Sharma becomes the second player to hit 200 or more sixes for MI GT vs MI: मुंबई इंडियंस के लिए 200 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने रोहित शर्मा, जानें टॉप 5 में कौन कौन है शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/5c2c4f44dcc2e26488966db3342095f8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Titans vs Mumbai Indians: आईपीएल 15 में मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने पुराने टच में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस मैच में शुरुआत में ही दो गगनचुम्बी छक्के मारे. जिसके बाद रोहित शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
ये कारनामा वाले मुंबई के दूसरे खिलाड़ी बने रोहित
इस मैच में दो छक्के मारने के बाद रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए 200 से ज्यादा सिक्स लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें पहले ये कारनामा पोलार्ड कर चुके हैं. पोलार्ड ने मुंबई के लिए 257 सिक्स मारे हैं.
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी
नंबर ऑफ़ सिक्स खिलाड़ी
257 पोलार्ड
201* रोहित शर्मा
98 हार्दिक पांड्या
84 अंबाती रायडू
65 ईशान किशन
गुजरात ने जीता टॉस
ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें आठ में जीत और दो में हार मिली है. वहीं, मुंबई को नौ मुकाबलों में आठ में हार और एक में सफलता मिली है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
गुजरात टाइटंस टीम : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फग्र्यूसन, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी.
मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें :
DC vs SRH: उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद! तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)