Rohit Sharma Mumbai Indians IPL 2022: आईपीएल 2022  मुंबई इंडियंस के साथ-साथ रोहित शर्मा के लिए भी घटिया साबित हुआ. रोहित ने इस सीजन में अपने आईपीएल करियर के सबसे कम रन बनाए. इसके साथ-साथ उनकी टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी. रोहित ने इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. रोहित के लिए यह आईपीएल का पहला सीजन है जब उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. आईपीएल 2022 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन रहा. वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 2 रनों पर ढेर हो गए. 


मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में रोहित महज 2 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने इस दौरान 13 गेंदों का सामना किया. रोहित सिर्फ इसी नहीं बल्कि इससे पहले के मैचों में भी कुछ खास नहीं कर सके. उनके लिए आईपीएल 2022 सबसे घटिया साबित हुआ. इस सीजन में उन्होंने करियर के सबसे कम रन बनाए. रोहित ने 14 मैचों में 268 रन बनाए. इस दौरान वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. इससे पहले रोहित ने आईपीएल 2018 में 286 रन बनाए थे. 


गौरतलब है कि रोहित ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 48 रनों की पारी खेली. यह आईपीएल 2022 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 रन बनाए थे. वे कोलकाता के खिलाफ 2 रन और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. वे चेन्नई के खिलाफ एक मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 6 रन बनाकर चलते बने. यह रोहित के करियर का सबसे घटिया सीजन रहा.  


यह भी पढ़ें : IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं कोच फ्लेमिंग, इस सीजन के करीबी मैचों में भी हार गई टीम


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने काउंटी क्रिकेट पर ही खड़े किये सवाल, टीम के खिलाड़ियों को दी ये सलाह