MI Performance in IPL 2022: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह साबित हो रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम को अब तक इस सीजन में एक भी जीत नहीं मिली है. आईपीएल 2022 में मुंबई को छोड़कर सभी टीमें अपनी जीत का खाता खोल चुकी हैं. मुंबई के फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं, क्योंकि हर हार के बाद टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म होती जा रही हैं. आखिर क्या वजह है कि मुंबई अब तक सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है? चलिए बड़े कारणों के बारे में जान लेते हैं.



  • मुंबई के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा का बल्ला अब तक इस सीजन में बिल्कुल भी नहीं चला है. उन्होंने छह मैच में 19 की औसत से महज 114 रन बनाए. आईपीएल इतिहास में रोहित का यह सबसे कम एवरेज है. रोहित टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं, यही वजह है कि टीम बड़ा स्कोर बनाने में पूरी तरह नाकाम रही है. 

  • मुंबई के ओपनर ईशान किशन को मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ से ज्यादा की रकम देकर खरीदा था. उसके हिसाब से अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ईशान किशन ने 6 मुकाबलों में 191 रन बनाए हैं. लेकिन वे टीम को मैच नहीं जिता सके. उनसे टीम को बड़ी उम्मीदें थीं जिन पर वे खरे नहीं उतरे.

  • जूनियर एबी के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी देवाल्ड ब्रेविस ने कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम में जीत नहीं दर्ज कर सकी. 4 मैचों में ब्रेविस के बल्ले से 170 रन निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने 1 विकेट भी झटका है.

  • मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड इस सीजन में काफी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक पोलार्ड 6 मैचों में केवल 82 रन बना सके हैं और 1 विकेट चटका पाए हैं. इससे टीम को फिनिशर की कमी खल रही है और विपक्षी टीमों को फायदा हो रहा है.

  • मुंबई की गेंदबाजी भी काफी कमजोर नजर आ रही है और जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पा रहा. जिन गेंदबाजों को मौका दिया जा रहा है वे अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ऐसे में टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है. 


यह भी पढ़ेंः कभी IPL के 'किंग' थे कोहली, इस बार खराब फॉर्म से जूझ रहे, 7 मैचों में बना सके महज इतने रन


T20 WC 2022: टी-20 वर्ल्ड कप में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं दिनेश कार्तिक! जानें क्या कहते हैं आंकड़े