IPL 2022: 'रोहित, बुमराह और पोलार्ड को प्लेइंग इलेवन में नहीं होना चाहिए', वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान
IPL 2022 में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है.
Virender Sehwag On Mumbai Indians: आईपीएल 2022 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है. अभी तक 50 मैच हो गए हैं और किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. हालांकि, गुजरात टाइटंस को टॉप चार में अपनी जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग चल रही है. वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती हैं. इस बीच आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है.
मुंबई के पास खोने के लिए अब कुछ भी नहीं- सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई और गुजरात के मैच को लेकर कहा कि इस मैच में सभी बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट मिलना चाहिए. मुंबई को रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कीरन पोलार्ड को रेस्ट देना चाहिए. एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए सहवाग ने कहा, "अब समय आ गया है कि मुंबई के अपने सभी सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दे देना चाहिए. उनके पास अब खोने के लिए कुछ भी नहीं है. उनको अब अगले सीजन के लिए बेंच स्ट्रेंथ को चेक करना चाहिए."
बता दें कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 किसी भयावह सपने की तरह साबित हुआ है. इस सीजन में अभी तक मुंबई ने कुल 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में टीम सबसे निचले स्थान पर है. वहीं मुंबई का नेट रन रेट -0.836 का है.
यह भी पढ़ें-
Video: डेविड वॉर्नर के इस अजीबोगरीब शॉट को देखकर हैरान हो गए लोग, आपने देखा क्या?