Rohit Sharma Statement On Mumbai Indians Shameful Performance: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीज़न मुंबई इंडियंस के लिए एक भयावह सपना साबित हो रहा है. टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का अब तक जीत का खाता नहीं खुला है. इसके साथ ही मुंबई आईपीएल के इतिहास में शुरुआती आठ मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है. इस बीच टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन आया है. 


रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस लगातार आठवीं हार के बाद नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं किया. 


रोहित शर्मा ने ट्वीट कर कहा, इस टूर्नामेंट में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन ऐसा होता है. कई दिग्गज इस फेज़ से गुजरे हैं, लेकिन मुझे यह टीम और इसका माहौल पसंद है. साथ ही शुभचिंतकों की सराहना करता हूं जिन्होंने अब तक टीम के प्रति भरोसा और निष्ठा दिखाई है. 






आईपीएल के इतिहास की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मौजूदा सीजन काफी मुश्किल रहा. हालांकि, चेन्नई की टीम अब भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है. आईपीएल की बड़ी नीलामी में मुंबई ने हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को अपने साथ बरकरार नहीं रखा जिन्होंने पिछले कुछ सालों में टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी. मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया था, लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का पुराना वीडियो हुआ वायरल, खुद बता रहे कैसे करेंगे वापसी


IPL 2022: लगातार आठ हार से निराश हैं मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने, बताया कहां है सुधार की जरूरत