Rohit Sharma Mumbai Indians IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. मुंबई की आईपीएल 2022 में यह पहली जीत है. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कई मामलों पर प्रतिक्रिया दी. रोहित ने कहा कि हमारी शुरुआत खराब रही थी. इसी वजह से हम प्लेइंग इलेवन फिक्स नहीं कर पाए. यही वजह रही कि खिलाड़ियों का बदलाव किया गया. उन्होंने ऋतिक शौकीन और कार्तिकेय को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. रोहित ने इस दोनों खिलाड़ियों को साहसी बताया.
राजस्थान को हराने के बाद कप्तान रोहित ने कहा, ''उन्होंने दबाव बनाए रखा था. लेकिन अगर हम विकेट लेते रहेंगे तो सामने वाली टीम के लिए दिक्कत बढ़ जाती है. हमने आज यही किया. जब आपका सीजन इस तरह से (लगातार 8 मैचों में हार) बीत रहा हो तो आप कॉम्बिनेशन (प्लेइंग इलेवन) को लेकर श्योर नहीं हो सकते हैं. हमने कई कॉम्बिनेशन ट्राई किए.''
उन्होंने ऋतिक और कार्तिकेय का जिक्र करते हुए कहा, ये दोनों ही खिलाड़ी साहसी हैं. ये दोनों हमेशा कुछ स्पेशल करना चाहते हैं. उनकी यह आदत मुझे इन दोनों पर भरोसा बनाए रखने में मदद करती है. इसलिए मैं इन्हें स्टेज देना चाहता हूं. हम बहुत अच्छा खेले. गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया.''
गौरतलब है कि मुंबई ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान उसने सिर्फ एक मैच जीता है. मुंबई की टीम इस सीजन की पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसका नेट रन रेट -0.836 है.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ छक्कों से जुड़ा खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी