IPL 2022: बचपन में रिकी पोंटिंग को टीवी पर देखता था दिल्ली कैपिटल्स का यह खिलाड़ी, अब उन्हीं से लेगा ट्रेनिंग
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने कहा कि वे आईपीएल के दौरान ऑस्ट्रेलियाई महान रिकी पोंटिंग से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं.
![IPL 2022: बचपन में रिकी पोंटिंग को टीवी पर देखता था दिल्ली कैपिटल्स का यह खिलाड़ी, अब उन्हीं से लेगा ट्रेनिंग ipl 2022 rovman powell wants to learn from delhi capitals coach ricky ponting IPL 2022: बचपन में रिकी पोंटिंग को टीवी पर देखता था दिल्ली कैपिटल्स का यह खिलाड़ी, अब उन्हीं से लेगा ट्रेनिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/636655ecb334dbc21130ea30a5919208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ऑस्ट्रेलियाई महान रिकी पोंटिंग से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पॉवेल और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत बुधवार को मुंबई में दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र में शामिल हुए. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने कहा कि वह मुख्य कोच पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.
पॉवेल ने कहा, "पोंटिंग वास्तव में अच्छे हैं और उम्मीद है कि मैं उनसे बहुत कुछ सीख सकता हूं. एक बच्चे के रूप में मैंने उन्हें बहुत बल्लेबाजी करते देखा है. हम जानते हैं कि वह किस प्रकार के लीडर थे, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी. मुझे लगता है कि एक कोच के रूप में भी वह उसी प्रकार के हैं."
दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने के बारे में बोलते हुए पॉवेल ने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स कैंप में आकर बहुत अच्छा लगा. मैंने इस फ्रेंचाइजी के बारे में बहुत सारी अच्छी बातें सुनी हैं. खिलाड़ियों ने खुले हाथों से मेरा स्वागत किया है. मैंने ऋषभ के साथ बातचीत की. कोलकाता में टी20 सीरीज के दौरान भी उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मुझे दिल्ली कैपिटल्स टीम में पाकर काफी उत्साहित हैं."
विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत ने कहा कि वह इस सीजन में चीजों को सरल रखना चाहते हैं, "दिल्ली कैंप में वापस आना आश्चर्यजनक है. मैं एक इकाई के रूप में शानदार सीजन की उम्मीद कर रहा हूं. कुछ खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना अच्छा रहा है. हमारे पहले प्रशिक्षण सत्र के दौरान भी. मैं चीजों को सरल रखना चाहता हूं और इस सीजन में अपनी प्रक्रिया का पालन करना चाहता हूं."
आईपीएल का आगामी सीजन 26 मार्च से शुरू होगा. वहीं, दिल्ली कैपिटल 27 मार्च को सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें : महिला विश्वकप 2022: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हादसा! अचानक मैदान पर गिरी वेस्टइंडीज की खिलाड़ी
IPL 2022 में डेल स्टेन की वापसी, सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के बाद दी यह प्रतिक्रिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)