RCB vs PBKS: आईपीएल में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से हो रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर बंगलौर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. इस मैच में बंगलौर ने टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है. जबकि पंजाब ने इस मैच में संदीप शर्मा की जगह हरप्रीत बरार को शामिल किया है.
पंजाब के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी है, ताकि वो खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रख सके. इसके अलावा बैंगलोर भी इस मैच को जीत कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के और करीब पहुंचना चाहेगी.
वहीं, टॉस जीतने के बाद बंगलौर के कप्तान फाफ ने कहा कि टूर्नामेंट में अभी तक ये बात सामने आई है कि विकेट दूसरी पारी में बेहतर हो रहा है. टॉस का बहुत ज्यादा मैच पर असर नहीं पड़ रहा है. हमने पिछले कुछ मैचों में अच्छा किया है. ऐसे में उम्मीद है कि इस मैच में भी टीम अच्छा करेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
वहीं, पंजाब के कप्तान मयंक ने कहा कि टॉस हारना बुरा नहीं है. हम बोर्ड पर रन लगाना चाहते हैं. हम रन बना कर ही बैंगलोर पर दबाव बना सकते हैं. टीम में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि संदीप शर्मा की जगह हरप्रीत बरार को शामिल किया गया है.
पंजाब की प्लेइंग XI: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरदीप बरार
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: CSK को DRS न मिलने पर कोच फ्लेमिंग ने जताई नाराजगी, लगाया गंभीर आरोप