इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 39वें मैच में बैंगलोर और राजस्थान की टीमें आमने-सामने हैं. RCB ने टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. RCB ने अभी तक इस सीजन में 8 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 5 में जीत हासिल की है. RCB 10 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और बेहतर नेट रन रेट के चलते वो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.
टॉस जीतने के बाद फाफ ने कहा कि वो इस मैच में पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं. अपने पिछले प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमे उससे आगे आना होगा. हमे अभी सिर्फ प्लेऑफ के बारे में सोचना है. टीम में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि अनुज रावत की जगह रजत को मौका मिला है. विराट कोहली इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में दिखाई देंगे.
बैंगलोर की प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (c), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (wk), सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार
टॉस हारने के बाद संजू ने कहा कि वो भी टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद करते. लेकिन वो इस समय बल्लेबाज़ी कर के भी खुश हैं. बटलर को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनसे युवा खिलाड़ियों को सीखना चाहिए. टीम में बदलाव को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि करुण नायर के स्थान पर डेरिल मिशेल को शामिल किया गया है. कुलदीप सेन को टीम में जगह मिली है.
राजस्थान की प्लेइंग XI: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (c&wk), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग,डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें-