आईपीएल 2022 (IPL 15) में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. पहले मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ हारने के बाद टीम ने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की है. जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि RCB इस बार प्लेऑफ में जगह जरूर बनाएगी. 


देखने को मिलेगा नया चैंपियन


स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा,'मेरा मानना है कि इस सत्र में हमें एक नया चैम्पियन देखने को मिलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस आईपीएल में अच्छा कर रही है और वे निश्चित रूप से प्लेऑफ में जगह बनायेंगे.' RCB की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वे फॉर्म में आते जा रहे हैं. वे अभी अच्छी स्थिति में हैं. वे प्रत्येक मैच के साथ बेहतर से बेहतर होते जा रहे हैं.'


'फाफ, कोहली और मैक्सवेल निभाएंगे अहम भूमिका'


RCB के बल्लेबाजों  को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि टीम के नये कप्तान डुप्लेसी, पूर्व कप्तान विराट कोहली और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में अहम भूमिका अदा करेंगे. उन्होंने कहा, 'विराट अच्छा कर रहे हैं, ग्लेन मैक्सवेल टीम के साथ हैं और हम सभी जानते हैं कि वह बल्ले से कितना खतरनाक हो सकता है. 'मैक्सवेल को लेकर शास्त्री ने कहा, 'वह स्पिनरों को रौंदने में माहिर है और जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, वह आरसीबी के लिये महत्वपूर्ण होगा. और फिर फाफ उनकी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं जो उनके लिये बोनस की तरह है. '


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ेंः 


DC vs RCB: आज दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी


MI vs LSG: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन