राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच ने लिए युजवेंद्र चहल के मजे, बोले- '10 रुपये की पेप्सी, यूजी भाई...'
IPL में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की थी.

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को हुए IPL मैच में सनराइजर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने चार ओवर में महज 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद जब वह ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे थे तो टीम के फील्डिंग कोच ने यूजी के लिए एक नारा लगा डाला. फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक चिल्लाने लगे, '10 रुपये की पेप्सी, यूजी भैया सेक्सी' यह नारा सुन युजवेंद्र चहल भी मुस्कुराने लगे.
राजस्थान रॉयल्स ने दिशांत याग्निक का नारा लगाते यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें लिखा गया है कि यह नारा पुणे के स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम जाने के दौरान लगाया गया. राजस्थान रॉयल्स के इस ट्वीट पर याग्निक रिप्लाई कर लिखते हैं कि लगता है कि यह मेरी आवाज है.
View this post on Instagram
राजस्थान की IPL में धमाकेदार शुरुआत
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती ओवरों में बेहद सावधानी के साथ बल्लेबाजी की. टीम की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में खूब सारे अतिरिक्त रनों की बदौलत 58 रन बटोरे. जोस बटलर (35) और यशस्वी जायसवाल (20) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. बाद में संजू सैमसन (55), पड्डीकल (41) और हेटमायर (32) की पारियों की बदौलत राजस्थान ने निर्धारित ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 210 रन टांग दिए. जवाब में सनराइजर्स की टीम ने एक समय महज 37 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. यह टीम जैसे-तैसे 149 रन बना पाई. राजस्थान ने यह मैच 61 रन से जीता.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल की गलतियों ने गुजरात टाइटंस को जितवाया, जानिए LSG की हार के पांच बड़े कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

