RR vs RCB IPL 2022: दिनेश कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत बैंगलोर ने 4 विकेट से जीता मैच, राजस्थान की पहली हार
IPL 2022, RR vs RCB: राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 170 रनों का टारगेट दिया था, जिसे आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया.
LIVE
Background
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. एक तरफ संजू सैमसन की राजस्थान अब तक सीजन में दोनों मुकाबले जीत चुकी है और बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है. तो दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसिस की आरसीबी ने अब तक एक मुकाबला जीता है और एक मुकाबले में हार मिली है. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी. जान लेते हैं कि इस मैच में किन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हेड कोच माइक हेसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आज राजस्थान के खिलाफ वह नहीं खेलेंगे. हालांकि मैक्सवेल 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे. अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करने के बाद टीम से जुड़ने के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिये तय शर्तों के कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे. मैक्सवेल पाकिस्तान दौरे पर गयी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन टीम से देरी से जुड़े.
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
अब तक राजस्थान और बैंगलोर की टीमें आईपीएल में 24 मुकाबलों में आमने सामने आ चुकी हैं. 12 मैचों में आरसीबी ने बाजी मारी है जबकि 10 मुकाबलों में राजस्थान को जीत मिली है. दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. इस लिहाज से आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है लेकिन इस सीजन में राजस्थान की टीम तूफानी अंदाज में आगे बढ़ रही है और दोनों मुकाबले जीत चुकी है.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
IPL 2022: आरसीबी ने 4 विकेट से राजस्थान को हराया
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हर्षल पटेल ने छक्का लगाकर बैंगलोर को 4 विकेट से जीत दिला दी. दिनेश कार्तिक 44 और हर्षल पटेल 9 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 170 रनों का टारगेट दिया था, जिसे आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. राजस्थान की तरफ से युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 और नवदीप सैनी ने एक विकेट लिया.
IPL 2022: आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 3 रन चाहिए
राजस्थान की तरफ से 19वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने किया. ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लगातार दो चौके लगाए. आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए केवल 3 रन चाहिए. 19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 167/6
IPL 2022: आरसीबी के 6 विकेट गिरे, शाहबाज अहमद 45 रन बनाकर आउट, जीत के करीब पहुंची बैंगलोर
ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर की दूसरी गेंद पर शाहबाज अहमद ने चौका और अगली गेंद पर छक्का जड़कर आरसीबी के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया. पांचवीं गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने शाहबाज को 45 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंदों में 18 रनों की जरूरत है. 18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 155/6
IPL 2022: आरसीबी को जीत के 18 गेंदों में 28 रनों की जरूरत
राजस्थान की टीम ने गेंदबाजी के लिए युजवेंद्र चहल को लगाया है. अब तक उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की है. चहल ने इस ओवर में भी बेहतरीन गेंदबाजी की और केवल 4 रन दिए. आरसीबी को अब जीत के लिए 18 गेंदों में 28 रनों की जरूरत है. क्रीज पर शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक हैं. 17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 142/5
IPL 2022: आरसीबी को जीत के लिए 24 गेंदों में 32 रनों की जरूरत
राजस्थान ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा को अटैक पर लगाया. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर शाहबाज अहमद ने चौका जड़ा और आखिरी गेंद पर छक्का लगा दिया. इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई. आरसीबी को जीत के लिए 24 गेंदों में 32 रनों की जरूरत है. 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 138/5