आईपीएल 15 के 3वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन एक बार फिर से फेल हो गए हैं. इस बार भी उन्हें श्रीलंका के स्टार वानिन्दु हसरंगा ने आउट किया है. जिसके बाद वानिन्दु हसरंगा के खिलाफ संजू की तकनीक को लेकर सवाल उठ रहे हैं
वानिन्दु हसरंगा के सामने हो रहे हैं फेल
संजू ने आईपीएल की शुरुआत बेहद शानदार तरह से की थी. इस दौरान उन्होंने अपने पहले मैच में ही अर्धशतक लगाया था. लेकिन बंगलौर के लिए वो फेल हो गए. उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए. इस दौरान उन्हें एक बार फिर से वानिन्दु हसरंगा ने आउट किया. वानिन्दु हसरंगा के खिलाफ संजू का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है. वानिन्दु हसरंगा ने 5 पारियों में संजू सैमसन को 15 बॉल की है. इस दौरान संजू सिर्फ आठ रन ही बना सके और चार बार आउट हुए हैं. ऐसे में साफ़ है कि वो लगातार वानिन्दु हसरंगा के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं.
बंगलौर ने जीता था टॉस
इससे पहले आईपीएल 2022 के 13वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. इससे पहले, लीग में राजस्थान अपने दो मैचों में जीत के साथ पॉइंट टेबल में शीर्ष पर है, तो वहीं बंगलौर ने दो मुकाबलों में एक में जीत और एक में हार का सामना किया है.
टीमें इस प्रकार हैं-
राजस्थान रॉयल्स टीम : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें..
IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स